जयपुर. राजधानी में आज मंगलवार को राजस्थान भाजपा कार्यसमिति की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में भाजपा मुख्यालय से प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही नेता प्रतिपक्ष और कुछ प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जबकि हर जिला मुख्यालय से वहां के स्थानीय जिलाध्यक्ष, विधायक और सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए शामिल होंगे. राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी वर्चुअल तरीके से ही इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
सुबह 11:00 बजे शुरू होकर यह बैठक चार सत्रों में चलेगी. इसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा, साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक रूप से किन अभियानों को हाथ में लेना है, उसका भी निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें : खाचरियावास का जुबानी हमला, कहा- भाजपा नेताओं को बयानबाजी छोड़कर लोगों से मांगनी चाहिए माफी
वर्चुअल बैठक में गुटबाजी थामने पर कैसे करेंगे चर्चा ? यह बड़ा सवाल...
प्रदेश भाजपा इन दिनों गुटबाजी और खेमेबाजी का अड्डा बना हुआ है. इसको थामने की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (Arun Singh) की है, लेकिन अरुण सिंह ने अपने दौरे के दौरान अब तक जो भी बैठक ली वो सामूहिक ली और जो कार्यसमिति की बैठक होगी वो सेमी वर्चुअल होगी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी शामिल होंगी. वहीं, वर्चुअल रूप से राजे समर्थकों के बयानबाजी पर अंकुश लगाने और गुटबाजी को थामने के लिए अरुण सिंह किस तरह चर्चा कर पाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है.