जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch) को यह सूचना मिली कि एक साल से फरार चल रहा 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश इलियास खान जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में फरारी काट रहा है. इस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देकर आरोपी इलियास खान को जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से 30 चौपहिया वाहनों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर, कूटरचित मुहर और जाली दस्तावेज बनाकर लोन प्राप्त किया. कंपनी को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाया, जिस पर इस पूरे मामले की जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई. एसओजी ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को पहले में गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंः चूरू: इनामी बदमाश मुकेश मेहड़ा गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार
हालांकि गिरोह का सरगना इलियास खान पिछले एक साल से एसओजी की आंखों में धूल झोंककर जोधपुर में फरारी काट रहा था, जिसे अब सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर लाया जा रहा है. जहां सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को प्रकरण में अग्रिम जांच के लिए राजस्थान एसओजी को सुपुर्द किया जाएगा.