जयपुर. सीकर की नीमकाथाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए 2 राउंड फायरिंग भी की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो राउंड हवाई फायर करने के बाद बदमाशों को काबू में लेते हुए उन्हें दबोच लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में तीन 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश तो वहीं एक शातिर हथियार तस्कर शामिल है.
आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने बताया कि नीमकाथाना सदर थानाधिकारी मनीष कुमार को सूचना मिली कि मावंडा रोड पर स्थित खंडहर नुमा तिबारा में कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग छिपे हुए हैं. जिनके पास हथियार भी हैं. जिस पर स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर पहुंच घेराबंदी की गई तो पुलिसकर्मियों को देख बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया. इसके साथ ही जानलेवा हमला करने की नियत से 2 राउंड फायरिंग की. जिस पर पुलिस ने भी दो राउंड हवाई फायर करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया.
पढ़ेंः जयपुर में दो नगर निगम को लेकर मांगी गई आपत्तियों में से 115 खारिज
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 देसी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस, दो खाली खोल और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर बदमाश गुरुदेव उर्फ देबू राम, प्रदीप उर्फ संदीप, बाबूलाल उर्फ बाबू लोहार और विनोद उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रदीप, विनोद और बाबूलाल पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है जो विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से वांछित चल रहे हैं. आरोपी उदयपुर जिले के प्रताप नगर में हुई पंजाब नेशनल बैंक डकैती में भी वांछित चल रहे हैं. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक प्रकरणों पर से पर्दा उठने की संभावना है.