ETV Bharat / city

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक, चिकित्सा अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी - Corona virus news

राजधानी में कोरोना वायरस के 2 मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मंगलवार देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

चिकित्सा विभाग में बैठक , Medical Minister Raghu Sharma
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:56 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के 2 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जयपुर में मंगलवार देर रात तक चिकित्सा विभाग में बैठक का दौर जारी रहा. बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक

इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि कोरोना वायरस की जो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनको सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां यह पर्यटक दंपति ने यात्रा की थी, उन स्थानों की जानकारी प्राप्त कर वहां स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें- जयपुर में कोरोना की दस्तक, इटली से आए दंपति में कोरोना पॉजिटिव

वहीं, उन्होंने एसएमएस अस्पताल के अलावा अब चिकित्सा विभाग ने हेल्थ यूनिवर्सिटी में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात कही है, ताकि मरीजों को वहां शिफ्ट किया जा सके. बैठक के दौरान चिकित्सा मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अंदर मास्क और दवाइयों की कमी नहीं आने दे.

मंत्री ने अंदेशा जताते हुए कहा है कि निशुल्क दवा योजना के तहत कुछ दवाइयां चीन से भी आयात की जाती थी तो ऐसे में आने वाले समय में दवाइयों की कमी हो सकती है और मौके का फायदा उठाकर दवाइयों का स्टॉक कर उनकी कालाबाजारी हो सकती है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों और कलेक्टर्स को इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं.

जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के 2 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जयपुर में मंगलवार देर रात तक चिकित्सा विभाग में बैठक का दौर जारी रहा. बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक

इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि कोरोना वायरस की जो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनको सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां यह पर्यटक दंपति ने यात्रा की थी, उन स्थानों की जानकारी प्राप्त कर वहां स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें- जयपुर में कोरोना की दस्तक, इटली से आए दंपति में कोरोना पॉजिटिव

वहीं, उन्होंने एसएमएस अस्पताल के अलावा अब चिकित्सा विभाग ने हेल्थ यूनिवर्सिटी में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात कही है, ताकि मरीजों को वहां शिफ्ट किया जा सके. बैठक के दौरान चिकित्सा मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अंदर मास्क और दवाइयों की कमी नहीं आने दे.

मंत्री ने अंदेशा जताते हुए कहा है कि निशुल्क दवा योजना के तहत कुछ दवाइयां चीन से भी आयात की जाती थी तो ऐसे में आने वाले समय में दवाइयों की कमी हो सकती है और मौके का फायदा उठाकर दवाइयों का स्टॉक कर उनकी कालाबाजारी हो सकती है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों और कलेक्टर्स को इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.