ETV Bharat / city

Revenue target of Jaipur Nagar Nigams: राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपनी संपत्तियों को नीलाम कर रहे जयपुर के निगम - E auction by Heritage Nagar Nigam

ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम ने अपने राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राइम लोकेशंस के आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की ई-​नीलामी करना शुरू कर दिया है. साथ ही यूडी टैक्स (UD Tax recovery) बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए संपत्तियां भी कुर्क की जा रही हैं.

राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपनी संपत्तियों को नीलाम कर रहे जयपुर के निगम
राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपनी संपत्तियों को नीलाम कर रहे जयपुर के निगम
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:07 PM IST

जयपुर. वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रेटर निगम ने 124 करोड़ और हेरिटेज निगम ने 35 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है. इसे प्राप्त करने के लिए अब निगम प्रशासन शहर की प्राइम लोकेशंस पर आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों, दुकानों और कियोस्क की ई-नीलामी कर रहा है. इसके साथ ही यूडी टैक्स बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए संपत्तियां भी कुर्क की जा रही हैं.

जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपनी संपत्तियों की नीलामी कर रहे हैं. ग्रेटर निगम वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास, जेएलएन मार्ग पर निर्मित 10X10 फीट की 72 दुकानें और 8x8 फीट के 10 कियोस्क, गांधी विहार योजना खोकावास, एयरपोर्ट के पास 12 आवासीय भूखण्ड, गांधी एनक्लेव योजना सिवाड़, सिरसी रोड़ पर 26 आवासीय भूखण्ड और 2 व्यावसायिक भूखण्ड की 1 फरवरी से ई-नीलामी (E auction by Greater Nagar Nigam) शुरू करेगा.

पढ़ें: Swachh Survekashan 2021: जयपुर की गिरी रैंकिंग, ग्रेटर निगम ने राजनीति पर मढ़ा दोष

इसकी जानकारी ग्रेटर निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है. वहीं आमजन की सहूलियत के लिए गूगल मैप के जरिए लोकेशन तक पहुंचने की भी व्यवस्था की गई है. क्यूआर कोड स्कैन करके निगम की इन योजनाओं की लोकेशन तक पहुंचा जा सकता है. उधर, हेरिटेज नगर निगम भी आवासीय भूखंड C-4 जयसिंह हाईवे रोड बनीपार्क, जनता कॉलोनी में 1 भूखण्ड और साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) के 10 आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी (E auction by Heritage Nagar Nigam) कर रहा है. साथ ही जवाहर नगर सेक्टर 4 के आदर्श नगर जोन ऑफिस के पास वाले 1913 गज के व्यवसायिक भूखंड की भी नीलामी की जा रही है.

जयपुर. वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रेटर निगम ने 124 करोड़ और हेरिटेज निगम ने 35 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है. इसे प्राप्त करने के लिए अब निगम प्रशासन शहर की प्राइम लोकेशंस पर आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों, दुकानों और कियोस्क की ई-नीलामी कर रहा है. इसके साथ ही यूडी टैक्स बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए संपत्तियां भी कुर्क की जा रही हैं.

जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर अपनी बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपनी संपत्तियों की नीलामी कर रहे हैं. ग्रेटर निगम वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास, जेएलएन मार्ग पर निर्मित 10X10 फीट की 72 दुकानें और 8x8 फीट के 10 कियोस्क, गांधी विहार योजना खोकावास, एयरपोर्ट के पास 12 आवासीय भूखण्ड, गांधी एनक्लेव योजना सिवाड़, सिरसी रोड़ पर 26 आवासीय भूखण्ड और 2 व्यावसायिक भूखण्ड की 1 फरवरी से ई-नीलामी (E auction by Greater Nagar Nigam) शुरू करेगा.

पढ़ें: Swachh Survekashan 2021: जयपुर की गिरी रैंकिंग, ग्रेटर निगम ने राजनीति पर मढ़ा दोष

इसकी जानकारी ग्रेटर निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है. वहीं आमजन की सहूलियत के लिए गूगल मैप के जरिए लोकेशन तक पहुंचने की भी व्यवस्था की गई है. क्यूआर कोड स्कैन करके निगम की इन योजनाओं की लोकेशन तक पहुंचा जा सकता है. उधर, हेरिटेज नगर निगम भी आवासीय भूखंड C-4 जयसिंह हाईवे रोड बनीपार्क, जनता कॉलोनी में 1 भूखण्ड और साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) के 10 आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी (E auction by Heritage Nagar Nigam) कर रहा है. साथ ही जवाहर नगर सेक्टर 4 के आदर्श नगर जोन ऑफिस के पास वाले 1913 गज के व्यवसायिक भूखंड की भी नीलामी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.