ETV Bharat / city

फर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - मुहाना मंडी में सब्जी चोरी

जयपुर की मुहाना मंडी में बाहर से आने वाले व्यापारियों के साथ फर्जी व्यापारी बनकर सब्जी चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. मुहाना थाना पुलिस ने सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Vegetable Theft Gang Revealed, Vegetable Theft in Muhana Mandi
फर्जी व्यापारी बनकर फल-सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:59 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने फर्जी व्यापारी बनकर मुहाना मंडी में फल सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गणेश वैष्णव, संदीप सिंह और जितेंद्र बेरवा है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 बोरी आलू समेत एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. पीड़ित ईश्वर कुमार ने मुहाना थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा है. गैंग के सदस्य खुद को व्यापारी बता कर चोरी और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन, पुलिस को 3 कैदियों के पास मिले 3 मोबाइल

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के मुताबिक मुहाना मंडी में अन्य प्रदेशों से आने वाली सब्जी और फलों के ट्रक चालकों के साथ फर्जी व्यापारी बनकर ठगी कर फल सब्जी की चोरी करने की वारदातें हो रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मुहाना मंडी में व्यापारी बनकर फल सब्जी की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सब्जियां और अन्य सामान बरामद किए हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मुहाना मंडी में अन्य प्रदेशों से आलू- प्याज, लहसुन समेत फल और सब्जियां ट्रकों में भरकर आती हैं. रात में ज्यों ही ट्रक चालक मंडी में प्रवेश करता है, तो ट्रक चालक को आरोपी गणेश वैष्णव स्वयं को उसी फर्म का व्यापारी होना बताता है, जिस फर्म का माल ट्रक चालक लेकर आता है और ट्रक चालक को ओलमा देता है कि तुमने कितनी देर कर दी है. काफी देर से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं. तुरंत दुकान के गोदाम पर चलो, यह कहकर मंडी में सुनसान यार्ड की तरफ ले जाकर पिकअप से माल भरकर शेष माल सुबह खाली करवाने की कहकर माल लेकर फरार हो जाते थे.

पढ़ें- अलवर: रंगदारी नहीं देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

आरोपियों के कब्जे से मुहाना मंडी से रात के समय 50 बोरी आलू बरामद किया गया. घटना को अंजाम देने के लिए काम में ली गई पिकअप को भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने फर्जी व्यापारी बनकर मुहाना मंडी में फल सब्जी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गणेश वैष्णव, संदीप सिंह और जितेंद्र बेरवा है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 बोरी आलू समेत एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. पीड़ित ईश्वर कुमार ने मुहाना थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा है. गैंग के सदस्य खुद को व्यापारी बता कर चोरी और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन, पुलिस को 3 कैदियों के पास मिले 3 मोबाइल

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के मुताबिक मुहाना मंडी में अन्य प्रदेशों से आने वाली सब्जी और फलों के ट्रक चालकों के साथ फर्जी व्यापारी बनकर ठगी कर फल सब्जी की चोरी करने की वारदातें हो रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मुहाना मंडी में व्यापारी बनकर फल सब्जी की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सब्जियां और अन्य सामान बरामद किए हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मुहाना मंडी में अन्य प्रदेशों से आलू- प्याज, लहसुन समेत फल और सब्जियां ट्रकों में भरकर आती हैं. रात में ज्यों ही ट्रक चालक मंडी में प्रवेश करता है, तो ट्रक चालक को आरोपी गणेश वैष्णव स्वयं को उसी फर्म का व्यापारी होना बताता है, जिस फर्म का माल ट्रक चालक लेकर आता है और ट्रक चालक को ओलमा देता है कि तुमने कितनी देर कर दी है. काफी देर से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं. तुरंत दुकान के गोदाम पर चलो, यह कहकर मंडी में सुनसान यार्ड की तरफ ले जाकर पिकअप से माल भरकर शेष माल सुबह खाली करवाने की कहकर माल लेकर फरार हो जाते थे.

पढ़ें- अलवर: रंगदारी नहीं देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

आरोपियों के कब्जे से मुहाना मंडी से रात के समय 50 बोरी आलू बरामद किया गया. घटना को अंजाम देने के लिए काम में ली गई पिकअप को भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. मुहाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.