जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन बुधवार (Retired Rajasthan Roadways employees protest) को भी जारी रहा. रिटायर्ड कर्मचारी पिछले तीन दिन से बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक सरकार व रोडवेज सीएमडी की ओर से कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है.
रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि जब नौकरी में थे तब 8 घंटे से अधिक कार्य किया. जिसका ओवरटाइम वेतन दिया जाता है. ना तो वह दिया गया और ना ही रिटायर होने के बाद मिलने वाली राशि दी जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि हजारों कर्मचारियों को रिटायर्ड होने के बाद घर चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
पढ़ें. रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों का धरना जारी, बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान की मांग
रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एम एल यादव का कहना है कि 400 करोड़ से अधिक का भुगतान रोडवेज निगम को रिटायर कर्मचारियों को करना है. रिटायर्ड होने के बाद कर्मचारियों के पास पेंशन ही एक आधार बचती है. जिसको भी सरकार नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो आगामी 15 जुलाई को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. एमएल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के नाम ज्ञापन दिया है. कर्मचारियों ने कहा कि जब सीएम ने बजट में रोडवेज कर्मियों के बकाया भुगतान की राशि जारी कर दी है तो इन्हें इनका बकाया भुगतान क्यों नहीं दिया जा रहा?.
कर्मचारियों ने कहा कि रोडवेज विभाग ने सरकार को बकाया भुगतान के लिए 476 करोड़ रुपए मांगे थे. लेकिन सरकार ने 514 करोड़ रुपए विभाग को दिए. इसके बावजूद भी इनका भुगतान नहीं किया जा रहा.