ETV Bharat / city

नवीन राज्य नवप्रर्वतन परिषद की शाषी परिषद का पुर्नगठन, मुख्य सचिव होंगे अध्यक्ष - governing council of new state innovation council

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर नवीन राज्य नवप्रर्वतन परिषद की शाषी परिषद का पुर्नगठन किया है. पुर्नगठित शाषी परिषद के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे. उत्तर और पूर्व राज्य नवप्रर्वतन परिषद का संयोजन करके नवीन राज्य नवप्रर्वतन परिषद का गठन किया गया है.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  gehot government  governing council of new state innovation council  science and technology department
मुख्य सचिव होंगे अध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:34 PM IST

जयपुर. विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि पुर्नगठित शाषी परिषद में वित्त विभाग, कृषि विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव सदस्य तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव सदस्य सचिव होंगी. इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग भारत सरकार, जैव प्रोद्यौगिकी विभाग (भारत सरकार) के सचिव तथा RSLDC के प्रबंध संचालक परिषद में सदस्य हाेंगे.

नवीन राज्य नवप्रर्वतन परिषद के अन्य सदस्यों में राष्ट्रीय समन्वयक, राष्ट्रीय नवप्रर्वतन प्रतिष्ठान, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, AIIMS जोधपुर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के निदेशक आई.आई.टी. जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी तथा आई.आई.एम. उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह जैविक विज्ञान, आई.आई.टी. दिल्ली के प्रो. आदित्य मितल, स्टार्ट-अप ओएसिस, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्तन बक्शी और सिड्बी, जयपुर के जनरल मैनेजर सदस्य होंगे.

यह भी पढ़ेंः चूरू: सब इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मी Suspend, लगे ये संगीन आरोप

आदेश के अनुसार आई.आई.टी. जोधपुर, आई.आई.एम. उदयपुर, जैविक विज्ञान, आई.आई.टी. दिल्ली, स्टार्ट-अप ओएसिस तथा सिड्बी, जयपुर के सदस्यों को तीन साल के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार इनकी जगह नए सदस्यों को नियुक्त करेगी. निवर्तमान सदस्यों में से किसी भी सदस्य को दोबारा परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकेगा. राज्य नवप्रर्वतन परिषद का प्रशासनिक विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग होगा. शाषी परिषद की बैठक साल में कम से कम एक बार अवश्य होगी.

जयपुर. विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि पुर्नगठित शाषी परिषद में वित्त विभाग, कृषि विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव सदस्य तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव सदस्य सचिव होंगी. इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग भारत सरकार, जैव प्रोद्यौगिकी विभाग (भारत सरकार) के सचिव तथा RSLDC के प्रबंध संचालक परिषद में सदस्य हाेंगे.

नवीन राज्य नवप्रर्वतन परिषद के अन्य सदस्यों में राष्ट्रीय समन्वयक, राष्ट्रीय नवप्रर्वतन प्रतिष्ठान, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, AIIMS जोधपुर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के निदेशक आई.आई.टी. जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी तथा आई.आई.एम. उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह जैविक विज्ञान, आई.आई.टी. दिल्ली के प्रो. आदित्य मितल, स्टार्ट-अप ओएसिस, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्तन बक्शी और सिड्बी, जयपुर के जनरल मैनेजर सदस्य होंगे.

यह भी पढ़ेंः चूरू: सब इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मी Suspend, लगे ये संगीन आरोप

आदेश के अनुसार आई.आई.टी. जोधपुर, आई.आई.एम. उदयपुर, जैविक विज्ञान, आई.आई.टी. दिल्ली, स्टार्ट-अप ओएसिस तथा सिड्बी, जयपुर के सदस्यों को तीन साल के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार इनकी जगह नए सदस्यों को नियुक्त करेगी. निवर्तमान सदस्यों में से किसी भी सदस्य को दोबारा परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकेगा. राज्य नवप्रर्वतन परिषद का प्रशासनिक विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग होगा. शाषी परिषद की बैठक साल में कम से कम एक बार अवश्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.