नई दिल्ली/जयपुर. हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के गैंगरेप की घटना के बाद राजस्थान के टोंक में हुई एक 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की घटना का मुद्दा सोमवार को संसद में भी सुनाई दिया.
सोमवार को राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां और दौसा सांसद जसकौर मीणा ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. संसद में सांसदों ने इस घटना की निंदा की.
यह भी पढ़ें : संसद में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का हरियाणा जिम्मेदार
वहीं सांसद राहुल कस्वां ने चूरू के भवानीपुर थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले सहित कई अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में बीते 1 साल में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का पुलिस-प्रशासन से भरोसा उठ चुका है.