जयपुर. SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर से हुई मारपीट के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. एक ही महीने में पहले महिला अस्पताल, फिर जनाना अस्पताल और अब एसएमएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.
सोमवार शाम गेस्ट्रोलॉजी वार्ड में हुई दो रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट के बाद डॉक्टर्स और एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच मंगलवार देर रात तक वार्ता का दौर चला. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया. यही वजह रही कि आरोपियों की गिरफ्तारी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर अड़े रेजिडेंट डॉक्टर ने बुधवार सुबह 9 बजे से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए.
पढ़ेंः जयपुरः शार्ट सर्किट से सैलून में लगा आग, लाखों का नुकसान
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वो यहां पर मरीजों की सेवाओं के लिए तैनात रहते हैं. लेकिन मार खाकर वो सेवाएं नहीं दे सकते. यहीं वजह है कि उन्होंने आईपीडी, ओपीडी और इमरजेंसी तक में सेवाएं देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बार-बार रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक रेजिडेंट डॉक्टर काम पर नहीं लौटेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से महज आश्वासन देकर रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म करा दी जाती है. लेकिन इस बार डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.