जयपुर. कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के दौरान मेंटल हेल्थ (Mental health) को लेकर ईएसआई हॉस्पिटल (Jaipur ESI Hospital) की ओर से एक शोध तैयार किया गया था. जिसका चयन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में हुआ है. यह शोध कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान हेल्थ वर्कर्स में होने वाले तनाव को लेकर किया गया था.
ईएसआई हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर और मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान हेल्थ वर्कर्स में होने वाले तनाव को लेकर एक शोध उनकी टीम की ओर से किया गया था. यह शोध पत्र सितंबर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ सोशल साइकाइट्री और एशिया पेसिफिक कांग्रेस 21 में शामिल कर लिया गया है.
डॉक्टर जैन ने बताया कि जब देश में कोविड-19 संक्रमण फैला, तब फ्रंट वॉरियर के रूप में हेल्थ वर्कर्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन संक्रमण लगातार बढ़ता रहा. ऐसे में हेल्थ वर्कर्स में भी तनाव के मामले देखने को मिल रहे थे.
ईएसआई हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग की ओर से हेल्थ वर्कर्स में होने वाले तनाव को लेकर एक शोध पत्र तैयार किया गया. इससे पहले भी ईएसआई हॉस्पिटल जयपुर की ओर से अनेक शोध किए जा चुके हैं. इन शोध के लिए अस्पताल को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.