ETV Bharat / city

Republic Day 2022 : पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण (Rajasthan DGP Hoisted The Flag) करने के बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

Republic Day 2022
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:09 AM IST

जयपुर. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर उनके किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. साथ ही तमाम प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.


डीजीपी ने आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान का प्रत्येक पुलिसकर्मी प्रदेश में भय मुक्त माहौल बनाने के लिए और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ काम करे. डीजीपी ने कहा कि हम जिस स्वतंत्र माहौल में जी रहे हैं और हमारा जो संविधान है, उसका सम्मान करना और उसको संजोकर रखना प्रत्येक नागरिक का अहम कर्तव्य है. वहीं सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की.

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें: Republic Day 2022: यहां कांग्रेस-बीजेपी ने निभाई पुरानी परंपरा, आमने-सामने फहराया तिरंगा...

आनंद श्रीवास्तव ने किया पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण (Jaipur Police Commissioner Hoisted The Flag) किया. ध्वजारोहण करने के बाद आनंद श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मिठाई वितरित की.

जयपुर. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर उनके किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. साथ ही तमाम प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.


डीजीपी ने आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान का प्रत्येक पुलिसकर्मी प्रदेश में भय मुक्त माहौल बनाने के लिए और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ काम करे. डीजीपी ने कहा कि हम जिस स्वतंत्र माहौल में जी रहे हैं और हमारा जो संविधान है, उसका सम्मान करना और उसको संजोकर रखना प्रत्येक नागरिक का अहम कर्तव्य है. वहीं सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की.

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें: Republic Day 2022: यहां कांग्रेस-बीजेपी ने निभाई पुरानी परंपरा, आमने-सामने फहराया तिरंगा...

आनंद श्रीवास्तव ने किया पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण (Jaipur Police Commissioner Hoisted The Flag) किया. ध्वजारोहण करने के बाद आनंद श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस के तमाम आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मिठाई वितरित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.