जयपुर. राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ध्वजारोहण किया. महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सभी रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. महाप्रबंधक ने आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल और स्काउट एंड गाइड की परेड का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. कोरोना संक्रमण के दौर में जब कोई घरों से बाहर निकलने को भी तैयार नहीं था, उस समय रेलवे कर्मचारियों ने रेलगाड़ियां चलाई. ऐसे संकट के समय सराहनीय कार्य करने वाले रेलवे कर्मचारियों का सम्मान किया गया है.
रेल माल भाड़ा बढ़ाने में भी रेलवे कर्मचारियों ने योगदान दिया है. इस बार पिछले साल से 30 प्रतिशत अधिक माल भाड़ा परिवहन हुआ है. रेलवे की ओर से अच्छी पैसेंजर सर्विस दी जा रही है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रेलगाड़ियां संचालित की जा रही है. इस समय करीब 50% रेलगाड़ियां संचालित हो रही है.
पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम में सौम्या गुर्जर और हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने फहराया तिरंगा
महाप्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में रेलवे कर्मचारियों ने सेवा भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. चुनौतीपूर्ण समय में भी रेलवे कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर रेल सेवा देश सेवा में अग्रणी रहकर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है. रेलवे कर्मचारियों के अथक प्रयासों से दिसंबर माह तक 15.21 मिलियन टन माल लदान किया है, जो गत वर्ष के 12.50 मिलियन टन से 21.7% अधिक है.
रेलवे पर कोविड टीकाकरण 27 जनवरी से शुरू...
उत्तर पश्चिम रेलवे अपने स्वास्थ्य कर्मियों की कोई टीकाकरण की शुरुआत 27 जनवरी से करने जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय अस्पताल रेलवे को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रथम चरण में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक टीकाकरण किया जाएगा. यह टीकाकरण राज्य सरकार के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की देखरेख में किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के प्रति 4 जनवरी से जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान, लोगों ने किया सेल्यूट
कर्मचारियों का सम्मान...
जयपुर. राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले रोडवेज कर्मचारियों का सम्मान किया गया. राजस्थान रोडवेज के 21 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर स्थित आगारों के श्रेष्ठ डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले 3 चालकों और ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले 6 परिचालकों समेत अन्य 12 कर्मचारी व अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. अन्य चालक-परिचालकों को आगार स्तर पर मुख्य प्रबन्धको ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.