जयपुर. शहर के विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जेडीए ने सामूहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गुर्जर की थड़ी के पास न्यू आतिश मार्केट में सुविधा क्षेत्र की भूमि से अवैध निर्माण को हटाया. इसके साथ ही त्रिवेणी मोड़ विश्वेसरिया नगर सड़क सीमा में आ रहे स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए.
जानकारी के अनुसार जेडीए का पीला पंजा जोन 5 में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण पर पड़ा. यहां गुर्जर की थड़ी के पास न्यू आतिश मार्केट में सुविधा क्षेत्र की करीब 2200 वर्ग गज भूमि पर टीन शेड, लोहे की सरिया, झोपड़ियां और अन्य अवैध निर्माण कर लिया गया था. जिसे जेसीबी से हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
पढ़ेंः विधानसभा की कार्यवाही में Break के बावजूद भी मिलेगा दैनिक भत्ता, विश्नोई ने कहा- हम क्या करें,
इसके अलावा त्रिवेणी मोड़ विश्वेसरिया नगर में रोड सीमा में चबूतरे, होर्डिंग, साइन बोर्ड, लोहे की जालियां, थड़िया, तारबंदी आदि से अतिक्रमण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया है. साथ ही देवी नगर स्कीम नंबर 8 राजेंद्र कुंज मैरिज गार्डन के पीछे 100 मीटर में अतिक्रमण कर आम रास्ते पर दीवार बनाकर अवरुद्ध कर दिया था, जिसे ध्वस्त किया गया है.
वहीं जोन 9 में महल रोड पर कार्रवाई करते हुए 80 फीट रोड गोनेर के कार्नर पर प्याऊ की आड़ में शनि महाराज का मंदिर बनाने का प्रयास किया जा रहा था. निर्मित रोड सीमा में हुए निर्माण ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसी तरह 200 फीट महल रोड पर है 20 थड़ी ठेले, 50 पशु बांधने के खूंटे आदि हटाए गए. साथ ही जोन 14 के ग्राम अंकेशपुरा में जेडीए स्वामित्व के आम रास्ते की करीब 150 मीटर भूमि पर तारबंदी, फसल, झाड़ियां और लकड़ियां डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी से हटाया गया है.