जयपुर. कुछ दिनों पहले कोतवाली थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बरामद इंजेक्शनों को जांच के लिए लैब भेजा था. लैब से जो जांच रिपोर्ट आई है वो चौंकाने वाली है. बरामद इंजेक्शन नकली पाए गए हैं.
पढ़ें: युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया की 21 अप्रैल को कोतवाली थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के जुर्म में फिल्म कॉलोनी से रामावतार को गिरफ्तार किया था. रामावतार की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी शंकर दयाल और विक्रम सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन दिल्ली एनसीआर के एक डॉ. जितेश अरोड़ा से खरीद कर लाने की बात कुबूली.
पुलिस ने 28 मई को फरीदाबाद से गैंग के सरगना डॉ. जितेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जयपुर में 1000 रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई किए गए हैं. गैंग से बरामद किए गए इंजेक्शनों को पुलिस ने जांच के लिए लैब में भेजा. जिसकी रिपोर्ट 16 जून को आई. जांच में इंजेक्शन नकली निकले. आरोपियों ने मजबूरी का फायदा उठाकर नकली इंजेक्शन 25-25 हजार रुपये में लोगों के बेचे. इंजेक्शन की शीशी पर ना कोई मानक चिन्ह था और ना ही निर्माण की जगह, तारीख के संबंध में कोई जानकारी लिखी हुई थी. फिलहाल पुलिस गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि जयपुर में किन-किन लोगों को इंजेक्शन सप्लाई किए गए.
पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
जयपुर की सेज थाना पुलिस ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया. कन्हैया लाल उर्फ कन्नू ने 6 जून की रात को मीणों का मोहल्ला कालवाड़ गांव में कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता गोवर्धन लाल मीणा की हत्या कर दी थी. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता उसकी मां के साथ मारपीट करता था. इसलिए तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.
कुएं में कूदा युवक
जयपुर के बसेड़ी गांव के एक युवक ने कुएं में छलांग लगा दी. कुआं 180 फीट गहरा बताया जा रहा है. युवक गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. भांकरोटा थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.