जयपुर. छोटी काशी जयपुर में 116 दिनों के बाद सोमवार से धार्मिक स्थलों पर आस्था बहेगी. राज्य सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति देने के बाद मंदिर प्रबंधकों की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. हालांकि बड़े मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों को इंतजार करना होगा क्योंकि वो इस महीने भी नहीं खुलेंगे.
शहर के बड़े मंदिर आराध्य देव गोविंददेव जी, प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, झारखंड महादेव मंदिर और ताड़केश्वर महादेव मंदिर के साथ कुछ मंदिरों को छोड़ बाकी सभी धार्मिकस्थलों के द्वार सोमवार से अनलॉक होंगे. जहां प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक थर्मल स्कैनर, हैंड वॉश और सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- Special: भक्तों के दर्शन को तैयार जयपुर का हाईटेक मंदिर...घंटे-घड़ियाल से लेकर सब कुछ ऑटोमेटिक
अक्षरधाम मंदिर, कृष्ण बलराम मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर सोमवार से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के मापदंडों के साथ श्रद्धालु अपने इष्टदेव के दर्शन कर सकेंगे.
इन मंदिरों में दर्शन के लिए अलसुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत मंदिर के बाहर और अंदर गोले बनाए गए हैं, ताकि भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कर सके. किसी मंदिर में एक साथ 21 श्रदालुओं को प्रवेश मिलेगा तो कहीं पर 51, लेकिन इससे ज्यादा भीड़ नहीं होगी.
वहीं, जब तक आगे वाला श्रदालु दर्शन लाभ नहीं ले लेंगे तब तक पीछे वाला भक्त आगे नहीं बढ़ सकेगा. भक्त अपने गोले में खड़े होकर बारी का इंतज़ार करेगा. वहीं बाकी अन्य मंदिर जो बंद रहेंगे उनको लेकर 15 दिन बाद फिर से पुर्नविचार होगा.