ETV Bharat / city

'मजबूत परिवार-मजबूत समाज' सिम्पोजियम पर धर्मगुरुओं ने किया मंथन - मजबूत परिवार-मजबूत समाज पर धर्मगुरुओं ने किया मंथन

जयपुर में रविवार को 'मजबूत परिवार-मजबूत समाज' सिम्पोजियम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की.

मजबूत परिवार-मजबूत समाज सिम्पोजियम, Strong Family Strong Society Symposium
मजबूत परिवार-मजबूत समाज सिम्पोजियम
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:07 PM IST

जयपुर. जमाते इस्लामी हिन्द की ओर से 'मजबूत परिवार-मजबूत समाज' सिम्पोजियम का आयोजन किया गया. पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में हुए कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की. जिन्होने आदर्श समाज के निर्माण में परिवार की भूमिका पर चर्चा-परिचर्चा की और कहा कि, अच्छे और मजबूत परिवार समाज को सही दिशा देने में बुनियादी भूमिका निभाते है.

मजबूत परिवार-मजबूत समाज सिम्पोजियम

इस मौके पर जमाते इस्लामी हिन्द महिला विंग की सचिव रुबीना अबरार ने कहा कि, पश्चिमी देशों के प्रभाव के कारण भारत की नई पीढ़ी विवाह की जिम्मेदारी उठाने से बचने लगी है, यह स्थिति समाज के सर्वागीण विकास के मार्ग में रुकावट है. ऐसे में समाज को मजबूत करने और स्थिर रखने में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के भौतिक युग में हमारी जीवन शैली में जो बदलाव आए है, उनमें भौतिकवाद को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे पारिवारिक संस्था बिखराव की स्थिति में आई गई है. ऐसे में जमाअते इस्लामी हिन्द की ओर से इसकी पहल की गई है.

पढ़ें- अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम

वहीं धर्मगुरुओं ने भी सभी समुदायों से आव्हान करते हुए कहा कि, यह सभी का सामूहिक कर्तव्य है कि परिवार को बिखरने से बचाएं और इसे सुदृढ बनाने का प्रयास करें, ताकि मजबूत परिवारों के आधार पर एक मजबूत समाज बनाया जा सकें. इस मौके पर मां गायत्री ट्रस्ट की वरिष्ठ सदस्य मोहिनी सैनी, फादर जॉन पॉल, राजस्थान सिख समाज के प्रवक्ता सरदार मनमोहन सिंह, कवि शैलेन्द्र अवस्थी, जमाते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नजीमुद्दीन सहित शहरवासी मौजूद रहे.

जयपुर. जमाते इस्लामी हिन्द की ओर से 'मजबूत परिवार-मजबूत समाज' सिम्पोजियम का आयोजन किया गया. पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में हुए कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की. जिन्होने आदर्श समाज के निर्माण में परिवार की भूमिका पर चर्चा-परिचर्चा की और कहा कि, अच्छे और मजबूत परिवार समाज को सही दिशा देने में बुनियादी भूमिका निभाते है.

मजबूत परिवार-मजबूत समाज सिम्पोजियम

इस मौके पर जमाते इस्लामी हिन्द महिला विंग की सचिव रुबीना अबरार ने कहा कि, पश्चिमी देशों के प्रभाव के कारण भारत की नई पीढ़ी विवाह की जिम्मेदारी उठाने से बचने लगी है, यह स्थिति समाज के सर्वागीण विकास के मार्ग में रुकावट है. ऐसे में समाज को मजबूत करने और स्थिर रखने में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के भौतिक युग में हमारी जीवन शैली में जो बदलाव आए है, उनमें भौतिकवाद को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे पारिवारिक संस्था बिखराव की स्थिति में आई गई है. ऐसे में जमाअते इस्लामी हिन्द की ओर से इसकी पहल की गई है.

पढ़ें- अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम

वहीं धर्मगुरुओं ने भी सभी समुदायों से आव्हान करते हुए कहा कि, यह सभी का सामूहिक कर्तव्य है कि परिवार को बिखरने से बचाएं और इसे सुदृढ बनाने का प्रयास करें, ताकि मजबूत परिवारों के आधार पर एक मजबूत समाज बनाया जा सकें. इस मौके पर मां गायत्री ट्रस्ट की वरिष्ठ सदस्य मोहिनी सैनी, फादर जॉन पॉल, राजस्थान सिख समाज के प्रवक्ता सरदार मनमोहन सिंह, कवि शैलेन्द्र अवस्थी, जमाते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नजीमुद्दीन सहित शहरवासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.