ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: धर्मगुरुओं और विधायक ने की अपील, मेडिकल टीमों का करे सहयोग - जयपुर में कोरोना संक्रमित

जयपुर के रामगंज इलाके में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से क्षेत्र के 33 लोगों में यह संक्रमण फैल चुका है. चिकित्सा विभाग की विभिन्न टीमें इस इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान करने और लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. इस दौरान शहर के धर्मगुरुओं और क्षेत्रिय विधायक ने लोगों से चिकित्सा टीमों का सहयोग करने की अपील की है.

Corona investigation in Jaipur, जयपुर में कोरोना की जांच
धर्मगुरुओं और विधायक ने की चिकित्सा टीमों का सहयोग करने की अपील
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:35 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से क्षेत्र के 33 लोगों में यह संक्रमण फैल चुका है. जिसके बाद से इलाके में दहशत और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की विभिन्न टीमें इस इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान करने और लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं.

इस दौरान शहर के धर्मगुरुओं और क्षेत्रीय विधायक ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर इलाके में आ रही चिकित्सा टीमों और पुलिस का सहयोग करें. टीम सदस्यों की ओर से पूछे जा रहे सवालों के सही तरह से जवाब दें और इन लोगों की ओर से कोरोना से बचाव के लिए बताई जा रही सावधावनियों का पालन करें. इस दौरान टीमों का सहयोग न करने पर बीमारी के बढ़ने की आशंका भी जताई गई.

धर्मगुरुओं और विधायक ने की चिकित्सा टीमों का सहयोग करने की अपील

पूर्व सेकेट्री जामा मस्जिद के अनवर शाह ने बताया कि टीमों के काम में रुकावट आई तो बीमारी बढ़ने की आशंका बहुत ज्यादा फैल सकती है. कोरोना वायरस की महामारी पूरी दुनिया में है. हमारे शहर का रामगंज इलाका भी इस बीमारी की चपेट में है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस और मेडिकल टीमों का पूरा सपोर्ट करें. यदि इन टीमों के काम में रुकावट पेश आती है तो इस बीमारी के बढ़ने की आशंका और बढ़ जाएगी. साथ ही कहा कि इन हालातों में हर व्यक्ति का जागरुक होना बहुत जरुरी है. यदि किसी पर कोई आशंका है तो उनका आई कार्ड देखें या इलाके के जिम्मेदार लोगों को इस मामले की जानकारी दें.

पढ़ें- चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना

जयपुर शहर मुफ्ती जाकिर नोमानी ने बताया मेडिकल टीमों का पूरा सहयोग करें. रामगंज समेत पूरे शहर के लोगों से कहना चाहूंगा कि जिस किसी को भी खुद में या परिवार के किसी सदस्य में या किसी जानकार में इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं, तो वह घबराए नहीं, प्रशासन को इसकी जानकारी दे. साथ ही सभी लोग इन दिनों घर-घर सर्वे कर रही मेडिकल टीमों का पूरा सहयोग करें. इन लोगों से अच्छा सुलूक करें, इलाकों के जिम्मेदार लोग भी ध्यान रखें कि मेडिकल टीम और पुलिस के साथ हरगिज बदसुलूकी न होने पाए.

पढ़ें- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ली कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

किशनपोल विधानसभा विधायक अमीन कागजी का कहना है कि एनपीआर से इस सर्वे का कोई लेना-देना नहीं जो मेडिकल स्टाफ आपके घरों में जांच करने आ रहा है. उसका पूरा सहयोग करें. सरकार मेडिकल स्टाफ के माध्यम से घर-घर की रिपोर्ट लेकर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी जुटा रही है. ऐसे में लोगों की जानकारी के लिए ये भी कहना चाहूंगा कि एनपीआर से इस सर्वे का कोई लेना देना नहीं है. ये टीमें सिर्फ कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर काम कर रही हैं. मेरी किशनपोल विधानसभा के लोगों से गुजारिश है कि डॉक्टरों की एडवाइजरी का पालन करें. घरों में रहें और पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से क्षेत्र के 33 लोगों में यह संक्रमण फैल चुका है. जिसके बाद से इलाके में दहशत और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की विभिन्न टीमें इस इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान करने और लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं.

इस दौरान शहर के धर्मगुरुओं और क्षेत्रीय विधायक ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर इलाके में आ रही चिकित्सा टीमों और पुलिस का सहयोग करें. टीम सदस्यों की ओर से पूछे जा रहे सवालों के सही तरह से जवाब दें और इन लोगों की ओर से कोरोना से बचाव के लिए बताई जा रही सावधावनियों का पालन करें. इस दौरान टीमों का सहयोग न करने पर बीमारी के बढ़ने की आशंका भी जताई गई.

धर्मगुरुओं और विधायक ने की चिकित्सा टीमों का सहयोग करने की अपील

पूर्व सेकेट्री जामा मस्जिद के अनवर शाह ने बताया कि टीमों के काम में रुकावट आई तो बीमारी बढ़ने की आशंका बहुत ज्यादा फैल सकती है. कोरोना वायरस की महामारी पूरी दुनिया में है. हमारे शहर का रामगंज इलाका भी इस बीमारी की चपेट में है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस और मेडिकल टीमों का पूरा सपोर्ट करें. यदि इन टीमों के काम में रुकावट पेश आती है तो इस बीमारी के बढ़ने की आशंका और बढ़ जाएगी. साथ ही कहा कि इन हालातों में हर व्यक्ति का जागरुक होना बहुत जरुरी है. यदि किसी पर कोई आशंका है तो उनका आई कार्ड देखें या इलाके के जिम्मेदार लोगों को इस मामले की जानकारी दें.

पढ़ें- चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना

जयपुर शहर मुफ्ती जाकिर नोमानी ने बताया मेडिकल टीमों का पूरा सहयोग करें. रामगंज समेत पूरे शहर के लोगों से कहना चाहूंगा कि जिस किसी को भी खुद में या परिवार के किसी सदस्य में या किसी जानकार में इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं, तो वह घबराए नहीं, प्रशासन को इसकी जानकारी दे. साथ ही सभी लोग इन दिनों घर-घर सर्वे कर रही मेडिकल टीमों का पूरा सहयोग करें. इन लोगों से अच्छा सुलूक करें, इलाकों के जिम्मेदार लोग भी ध्यान रखें कि मेडिकल टीम और पुलिस के साथ हरगिज बदसुलूकी न होने पाए.

पढ़ें- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ली कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

किशनपोल विधानसभा विधायक अमीन कागजी का कहना है कि एनपीआर से इस सर्वे का कोई लेना-देना नहीं जो मेडिकल स्टाफ आपके घरों में जांच करने आ रहा है. उसका पूरा सहयोग करें. सरकार मेडिकल स्टाफ के माध्यम से घर-घर की रिपोर्ट लेकर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी जुटा रही है. ऐसे में लोगों की जानकारी के लिए ये भी कहना चाहूंगा कि एनपीआर से इस सर्वे का कोई लेना देना नहीं है. ये टीमें सिर्फ कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर काम कर रही हैं. मेरी किशनपोल विधानसभा के लोगों से गुजारिश है कि डॉक्टरों की एडवाइजरी का पालन करें. घरों में रहें और पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.