जयपुर. राजधानी के कारोबारी ट्रेड लाइसेंस के विरोध में उतर गए हैं. जिसके बाद 11 सितंबर को व्यापारियों की ओर से जयपुर बंद का ऐलान भी किया गया है. इसी बीच गुरुवार को व्यापारियों और सरकार के बीच वार्ता (talk between Rajasthan Government and traders) हुई, जहां सरकार ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि गलत तरीके से ट्रेड लाइसेंस का नियम लागू नहीं किया जाएगा.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) के घर गुरुवार को व्यापारियों का एक दल पहुंचा. जहां उन्होंने खाचरियावास से ट्रेड लाइसेंस निरस्त करने की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि ग्रेटर नगर निगम की ओर से ट्रेड लाइसेंस लेना व्यापारियों के लिए अनिवार्य किया जा रहा है. जिसमें थड़ी, ठेले से लेकर हर तरह के व्यापारी को ट्रेड लाइसेंस लेना होगा.
बीते कुछ दिनों से व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को व्यापारियों के एक दल की सरकार के साथ वार्ता हुई. जिसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi), विधायक आमीन कागजी और रफीक खान मौजूद रहे. इस मौके पर व्यापारियों ने अपनी समस्या सरकार के समक्ष रखी.
यह भी पढ़ें. मालपुरा मामले में गहलोत सरकार पर भड़की भाजपा, पूनिया बोले- ये पाकिस्तान और तालिबान नहीं, जहां हिंदू महफूज नहीं हो
खाचरियावास ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि गलत तरीके से व्यापारियों पर ट्रेड लाइसेंस का नियम लागू नहीं होने दिया जाएगा. सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है. वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी कहा कि ट्रेड लाइसेंस को लेकर वे मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और गलत तरीके से व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा.
हालांकि, व्यापारियों की ओर से 11 सितंबर को जयपुर बंद का आह्वान किया गया है. वार्ता के बाद व्यापारियों ने बैठक की बात कही है. इसके अलावा व्यापारियों की वार्ता यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल के साथ भी होगी. जिसके बाद ही बंद के आह्वान को लेकर किसी तरह का फैसला व्यापारी करेंगे. गुरुवार को हुई इस वार्ता में कई बार सरकार और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.