जयपुर. रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने आरोपियों को धौलपुर, सवाई माधोपुर और भरतपुर से गिरफ्तार किया है.
वहीं, अब तक इस पूरे प्रकरण में एसओजी कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड बत्तीलाल के भाई राजेश को भी एसओजी ने हिरासत में ले रखा है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को एसओजी मुख्यालय लाया जा रहा है.
पढ़ें : बोर्ड अध्यक्ष के बयान पर बवाल : किरोड़ी लाल ने पूछे 10 सवाल, कहा- सार्वजनिक मंच पर दें जवाब
एसओजी ने रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस लाइन धौलपुर से कांस्टेबल परमवीर सिंह, पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से कांस्टेबल दिगंबर सिंह उर्फ नेहनू और भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके से जयवीर सिंह उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है.
एसओजी की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपी मूलतः भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके के रहने वाले हैं. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे अन्य संदिग्ध लोगों की तलाश में एसओजी की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड बत्तीलाल को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीम मध्य प्रदेश में अनेक स्थानों पर दबिश दे रही है.