जयपुर. एसओजी एवं एटीएस, एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एसओजी को रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपियों कि उत्तराखंड होने की सूचना मिली थी. एसओजी की टीम उत्तराखंड पहुंची और मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा और उसके साथी को केदारनाथ से पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. बत्तीलाल मीणा को किन लोगों से पेपर मिला था, इसके संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है. एसओजी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
एसओजी के मुताबिक आरोपी बत्तीलाल और शिवा से पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें रीट परीक्षा 2021 की परीक्षा का पेपर पृथ्वीराज मीणा, रवि पागड़ी और रवि जीनापुर उपलब्ध करवाया था. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर और उनकी टीम ने अथक प्रयास करते हुए रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें : 10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या
मामला दर्ज होने के बाद से एसओजी और जिला सवाई माधोपुर की टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की तह तक जाने में अहम जानकारियां प्राप्त होने की संभावना है. अब तक रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा और उसके अन्य साथी शिवा को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. एसओजी ने मास्टरमाइंड से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद तीन ओर आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.