जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 का संशोधित परिणाम (REET 2021 Revised Results) हाल ही में जारी किया गया है. अब इस भर्ती में पदों की संख्या 31,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है.
बेरोजगारों का कहना है कि रीट को लेकर सरकार तीन साल से युवाओं को गुमराह कर रही है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार पिछले 3 साल से मात्र 31,000 पदों की भर्ती निकाल कर युवाओं को गुमराह कर रही है. इसी भर्ती के लिए बार-बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई. लेकिन पदों की संख्या नहीं बढ़ाई गई. ऐसे में कटऑफ बहुत ज्यादा होने के कारण अच्छे अंक आने के बावजूद सलेक्शन हो पाना मुश्किल है.
पढ़ें: राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री परीक्षा 8 दिसंबर से, प्रदेश में बनाए 38 केंद्र
बेरोजगारों का कहना है कि एक तरफ स्कूलों में अध्यापक नहीं है. दूसरी तरफ बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में धरना लगाकर बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.