जयपुर. प्रदेश में रीट का ऐलान हो चुका है. दो साल से इंतजार कर रहे 10 लाख बेरोजगार के चेहरे घोषणा से खिल चुके हैं. पांचवीं बार होने वाली रीट इस बार 2 अगस्त को होगी. रीट से 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती होगी. विभाग ने रीट की गाइडलाइन बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
रीट की घोषणा के साथ ही लेवल 2 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की भी मांग उठने लगी है. सबसे बड़ा मुद्दा लेवल 2 की भर्ती में स्नातक के वेटेज का है. अभ्यर्थी इस वेटेज को कम करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि विसंगीतियों और पेपर पैटर्न को लेकर अधिकारियों से चर्चा चल रही है.
वहीं रीट को लेकर बनी कमेटी अध्ययन कर रही है कि किस प्रकार रीट का पेपर पैटर्न होगा. मंत्री ने कहा कि आरटीई के नॉर्म्स भी रीट में लागू होंगे, साथ ही सभी की राय लेकर रीट की एग्जाम करवाई जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान : पायलट का गहलोत पर 'निशाना', 'हम जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'
बता दें कि शिक्षा विभाग ने पिछली बार रीट की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती की थी, जिसमें लेवल-1 में तो सीधे रीट की मेरिट के आधार पर ही भर्ती हुई थी, लेकिन लेवल-2 में 70 फीसदी वेटज रीट का और 30 फीसदी वेटेज स्नातक के अंक जोड़ते हुए मेरिट तैयार की गई थी.
अभ्यर्थी इस बार स्नातक के वेटज को कम करने की मांग कर रहे है. वर्तमान में व्याख्याताओं के 10959 पद है. इस भर्ती के बाद भी 5हजार पद खाली रहेंगे. इसलिए व्याख्याताओं के 3हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में विभाग को कोई अधिक परेशानी नहीं आएगी.
पढ़ें- कोटाः प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे
लेकिन, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद वर्तमान में 22489 पद खाली पड़े हैं, जबकि घोषणा 31 हजार पदों पर भर्ती की हुई है. इसलिए विभाग को जल्दी ही वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू करनी पड़ेगी. ताकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद खाली हो सके. इसके अलावा जब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी तब तक कई शिक्षकों के रिटायर होने से भी पद खाली हो जाएंगे. इसलिए सरकार को जल्द ही दूसरी भर्ती भी निकालनी होगी.
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की संख्या और खाली पद
प्रारंभिक शिक्षा ( लेवल-1) में 123140 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 114488 पदों पर कार्यरत हैं और 8652 पद रिक्त है. प्रारंभिक शिक्षा ( लेवल-2) में 56658 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 51452 पदों पर कार्यरत है और 5206 पद रिक्त हैं.
माध्यमिक शिक्षा ( लेवल-1) में 41215 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 37198 पदों पर कार्यरत है और 4017 पद रिक्त हैं. माध्यमिक शिक्षा ( लेवल-2) में 42916 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 38302 पदों पर कार्यरत है और 4614 पद रिक्त है. यानी कि कुल 263929 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 241440 पदों पर कार्यरत हैं और 22489 पद रिक्त चल रहे हैं.