जयपुर. डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और अशैक्षणिक पदों पर भर्ती (Recruitment in Bhimrao Ambedkar Law University) के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इन पदों पर भर्ती के लिए 22 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
इधर, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination-2018) में सफल अभ्यर्थियों में से 173 सहकारी निरीक्षकों को सहकारिता विभाग ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की ओर से विधि विषय के 35 शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इनमें 5 प्रोफेसर, 10 एसोसिएट प्रोफेसर और 20 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होगी.
इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव और कनिष्ठ सहायक के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 10 पदों पर भी भर्ती (Government Jobs in rajasthan) की जाएगी, जिनके लिए 22 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. पदों के लिए निर्धारित योग्यता और अनुभव की जानकारी विधि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती है.
वहीं, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 में सफल हुए अभ्यर्थियों में से 173 अभ्यर्थियों को सहकारी निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के आदेश सहकारिता विभाग ने जारी किए हैं. उन्हें सात दिन के भीतर ज्वाइन कर रिपोर्ट विभाग को देनी होगी.