जयपुर. प्रदेश का भीलवाड़ा जिला वर्तमान में कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुका है और अंतिम 5 मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके अलावा राजस्थान के 9 जिलों में भी तेजी से रिकवरी हो रही है और 90 फीसदी मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
भीलवाड़ा जिले में कुल 33 पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस के सामने आए थे और अब सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. अंतिम 5 मरीजों की रिपोर्ट भी शनिवार को नेगेटिव आई है. जिसके बाद वर्तमान में यह जिला पूर्ण रूप से कोरोना वायरस मुक्त हो चुका है. इसके अलावा राजस्थान के 9 जिले ऐसे हैं जहां तेजी से मरीज रिकवर हो रहे हैं.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 25 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 2059
यह है आंकड़ा
- भीलवाड़ा से 33 मरीज पॉजिटिव सामने आए थे, जिनमें सभी मरीज की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अधिकतर मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
- बीकानेर से 37 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जिनमें 32 रिकवर हुए. रिकवर हुए सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
- चूरू जिले से 14 मामले अभी तक सामने आए हैं, जिसमें 11 रिकवर हुए और 9 लोग डिस्चार्ज.
- डूंगरपुर जिले से 6 पॉजिटिव सामने आए, जिसमें 5 मरीज नेगेटिव और पांचों मरीजों को किया डिस्चार्ज.
- जैसलमेर जिले से 34 मामले सामने आए. 23 मरीज रिकवर हुए और रिकवर हुए सभी मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज.
- करौली जिले से अभी तक 3 मरीज देखने को मिले हैं, जिसमें 2 रिकवर्ड और एक मरीज को किया डिस्चार्ज.
- पाली जिले से 2 मरीज पॉजिटिव आए. दोनों मरीज रिकवर्ड और अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज.
- प्रतापगढ़ जिले से 2 मरीज देखने को मिले. दोनों मरीज रिकवर्ड अस्पताल से हुए डिस्चार्ज.
- उदयपुर से 4 मरीज देखने को मिले और चारों मरीज रिकवर्ड.
- बाड़मेर से 2 मरीज देखने को मिले. एक मरीज रिकवर्ड.
वहीं, भीलवाड़ा के अलावा पाली और प्रतापगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां अभी तक 2-2 मरीज पॉजिटिव आए हैं. सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वहीं, भीलवाड़ा में अंतिम 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है. लेकिन फिलहाल इन्हें अस्पताल में रखा जाएगा.
प्रदेश की बात करें तो अभी तक 2059 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसमें 493 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और 198 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.