जयपुर. राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा (women safety in Jaipur) के लिए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कुल 235 हॉटस्पॉट पॉइंट चिह्नित किए हैं. जहां पर सादा वस्त्रों में निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया (Nirbhaya Squad deployed in Jaipur) गया है. सादे वस्त्रों में विभिन्न हॉटस्पॉट पर तैनात निर्भया स्क्वॉयड की महिला पुलिस कर्मी मनचलों पर लगाम लगाने का काम कर रही हैं. अब तक 114 मनचले पकड़े जा चुके हैं. साथ ही महिलाओं और बालिकाओं पर फब्तियां कसने वाले, उनका पीछा करने वाले और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को दबोच कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब हॉटस्पॉट को लेकर रियलिटी चेक किया तो निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी बेवजह बाजार में बैठने वाले और घूमने वाले युवकों से पूछताछ करती हुई दिखाई दी. इसी प्रकार से जयपुर के सेंट्रल पार्क में भी निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी राउंड लगाते हुए और पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुए नजर आई.
ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले संजय सर्किल और चांदपोल बाजार के पास स्थित मंडी के पास पहुंची. जहां पर सादा वस्त्रों में तीन पुलिसकर्मी लोगों से पूछताछ करते हुए दिखाई दिए. जिसमें 2 महिला पुलिसकर्मी और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. बाजार में बेवजह बैठे हुए लोगों से निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी पूछताछ करती हुई दिखाई दी. इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए एक नौजवान को महिला पुलिस कर्मियों ने टोका और ऐसा न करने की हिदायत देकर जाने दिया.
यह भी पढ़ें. Success Story: कोटा से निकला एक और गुदड़ी का लाल, बाड़मेर के दिहाड़ी मजदूर का बेटा दूधाराम बनेगा Doctor
महिला पुलिसकर्मी अंजू और राजू ने बताया कि वह लगातार हॉटस्पॉट पॉइंट पर घूमती हैं. इस दौरान उन्हें जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, उसकी रैकी की जाती (eve teasing in Jaipur) है और उसका पीछा कर उसे दबोचा जाता है. इसी प्रकार मनचलों के वीडियो भी महिला पुलिसकर्मियों की ओर से बनाए जाते हैं. फिर उन मनचलों को दबोच कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया जाता है.
सेंट्रल पार्क में राउंड लगाती मिली निर्भया स्क्वायड टीम
ईटीवी भारत की टीम जब जयपुर के सेंट्रल पार्क पहुंची तो वहां पर यूनिफॉर्म व सिविल ड्रेस में पार्क का राउंड लगाते हुए और मनचलों को तलाश करते हुए निर्भया स्क्वाड की 3 महिला पुलिसकर्मी मिली. पार्क में झूमा, ममता और मोनिका पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करती हुई दिखाई दी. उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी दो अलग-अलग शिफ्ट में विभिन्न हॉटस्पॉट पर तैनात रहती है. इसमें सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पहली शिफ्ट और दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9 बजे तक दूसरी शिफ्ट रहती है. महिला पुलिसकर्मी लगातार इलाके में राउंड पर रहती हैं और जैसे ही कोई भी महिला मदद के लिए फोन करती है तो तुरंत महिला पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचकर कार्रवाई करती हैं. साथ ही विभिन्न स्कूल में जाकर बालिकाओं और टीचर्स को महिला पुलिसकर्मी अपने नंबर देकर आती हैं.
यह भी पढ़ें. corona in Jaipur Schools : 6 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 29 नए केस दर्ज
निर्भया स्क्वायड ने 114 मनचले दबोचा, बनाई 2020 सुरक्षा सखी
निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि जयपुर में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए निर्भया स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात हैं. निर्भया स्क्वायड अब तक कुल 114 मनचलों को दबोच चुकी है. साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर 15 साल से लेकर 70 साल तक की बालिकाओं व महिलाओं को अपने साथ जोड़ते हुए उन्हें सुरक्षा सखी (Suraksha Sakhi) बनाया है. सुरक्षा सखियों को बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित कानून की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.