जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के बाद प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां लगभग रुक गई थीं. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई थी, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश में घरेलू क्रिकेट शुरू करने की एक बार फिर से तैयारी कर ली है.
शुक्रवार को आरसीए एकेडमी पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियां एकदम से रुक गई थीं और इस दौरान किसी भी तरह का घरेलू क्रिकेट आयोजित नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंः आज का दिन ऐतिहासिक, CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम: वैभव गहलोत
ऐसे में गहलोत ने कहा कि एक बार फिर आरसीए के तमाम पदाधिकारियों के साथ घरेलू क्रिकेट को शुरू करने के लिए चर्चा की गई है और मॉनसून के बाद प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू कर दी जाएंगी. इसके अलावा बैठक में नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर भी पदाधिकारियों से चर्चा की गई और आगामी 2 से 3 महीने में स्टेडियम का काम शुरू करने की बात आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कही है.
टेक्निकल कमेटी का गठन
वहीं, बैठक में जोधपुर में स्थित बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के नवीनीकरण को लेकर भी चर्चा हुई और एक टेक्निकल कमेटी का गठन भी इसे लेकर किया गया. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि हाल ही में बजट के दौरान 20 करोड़ का फंड स्टेडियम को लेकर सरकार की ओर से जारी किया गया और स्टेडियम के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, जो आगामी 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा एक टेक्निकल कमेटी का गठन भी आरसीए की ओर से किया गया है, जो बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का दौरा कर वहां की रिपोर्ट आरसीए को पेश करेगी.