जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जिला संघ के सचिव आरसीए पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं,अध्यक्ष पद पर रामेश्वर डूडी गुट की ओर से चुनाव लड़ रहे राम प्रकाश चौधरी ने सरकारी तंत्र पर सवाल उठाए हैं.
राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस पूरे चुनाव में सरकार अपनी भागीदारी निभा रही है. जिस तरह से चुनाव अधिकारी ने कुछ जिला संघों को निलंबित किया है तो इससे साफ पता चलता है कि चुनाव अधिकारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहीं राम प्रकाश चौधरी ने अपने बयान में कहा कि सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन कांग्रेस के एजेंट हैं. उनका आरोप था कि नीरज के. पवन सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.
ये पढें: RCA का कौन बनेगा नया 'कप्तान', आज होगा फैसला
राम प्रकाश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना लगाया और कहा कि लोढ़ा समिति में बाड़ेबंदी का प्रावधान नहीं है. लेकिन इसके बाद भी जोशी गुट की ओर से जिला संघों की बाड़ेबंदी की गई जो बिल्कुल गलत है.
ये पढें:जयपुर: RCA मतदान 4 अक्टूबर को, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी
वैभव गहलोत को लेकर राम प्रकाश चौधरी का बयान
हालांकि वैभव गहलोत को लेकर राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि उन्हें अनजाने में आरसीए की राजनीति में धकेला जा रहा है और किस तरह उनका उपयोग किया जाएगा, वे इस बात से बिल्कुल अनजान है.