जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रशंसक केवल भाजपा में ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी है. यहां तक की प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का नाम भी अब राजे के प्रशंसकों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. गहलोत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी की गई वसुंधरा राजे के साथ ली गई वैभव गहलोत की सेल्फी फोटो को आधार बनाकर भाजपा नेता अब यही बात कह रहे हैं.
दरअसल, मंगलवार को बिडला सभागार में हुए एक कार्यक्रम के दौरान जब आरसीए अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुंधरा राजे से मुलाकात हुई, तब ये सेल्फी ली गई थी. सेल्फी को खुद वैभव गहलोत ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसके बाद यह वायरल हो गई थी.
इसके बाद से ही सियासी गलियारों में यह सेल्फी फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा के अनुसार वैभव गहलोत द्वारा सेल्फी लेना और ट्विटर पर जारी करना इस बात का प्रतीक है कि वसुंधरा राजे की लोकप्रियता सभी दलों में है और जिस तरह वैभव गहलोत ने भी इसका इजहार किया वह भी एक सकारात्मक राजनीति की ओर कदम माना जा सकता है.
वहीं इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा का भी कुछ ऐसा ही कहना है. सैनी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और केवल भाजपा में ही नहीं, बल्कि दूसरे सियासी दलों में भी वसुंधरा जी के प्रशंसक मौजूद है और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत ने यह साबित भी कर दिया है.