जयपुर. भरतपुर जिला क्रिकेट संघ में आयोजित हुए चुनाव अब विवादों में आ गए हैं. दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भरतपुर में आयोजित हुए इन चुनावों को अवैध करार दिया है और कहा है कि भरतपुर जिला संघ में हुए चुनाव की जानकारी आरसीए के पास नहीं थी तो ऐसे में आरसीए इन चुनाव को मान्यता नहीं देगा.
पढ़ें: RCA की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक, IPL के आयोजन पर हुई चर्चा
भरतपुर जिला क्रिकेट संघ में हुए चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर अरुण सिंह सचिव पद पर शत्रुघ्न तिवारी समेत पूरी कार्यकारिणी घोषित की गई और चुनाव अधिकारी रिटायर्ड आईएएस भगवत स्वरूप उपमन्यु की देखरेख में कराए गए. जिसके बाद निर्विरोध जिला संघ की कार्यकारिणी घोषित की गई.
इस मामले को लेकर जब आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भरतपुर जिला क्रिकेट संघ में हुए चुनाव की जानकारी उन्हें नहीं है और पूरे कागजात देखने के बाद ही किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा. वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला संघ में चुनाव से पहले आरसीए ऑब्जर्वर नियुक्त करता है, लेकिन आरसीए को चुनाव की जानकारी नहीं थी और ना ही आरसीए ने अपनी ओर से कोई आब्जर्वर तैनात किया है. ऐसे में आरसीए चुनाव को मान्यता नहीं देता है.
पढ़ें: उदयपुर में जल्द ही क्रिकेट स्टेडियम तैयार करवाया जाएगाः वैभव गहलोत
हालांकि भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह चुनाव हाईकोर्ट के आदेश अनुसार संपन्न किए हैं जिन्हें अवैध ठहराया नहीं जा सकता. बता दें कि जिला क्रिकेट संघ के चुनाव रविवार को निर्विरोध रूप से संपन्न हुए. निर्वाचन अधिकारी भगवत स्वरूप उपमन्यु के मुताबिक जिला क्रिकेट संघ के चुनाव राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर संपन्न कराए गए हैं. नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अरुण सिंह को जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं शत्रुघ्न तिवारी सचिव नियुक्त हुए हैं.