ETV Bharat / city

10 हजार बेटियों का कोख में किया कत्ल, रवि सिंह प्रदेश का दूसरा हिस्ट्रीशीटर घोषित - embryo killing

पीसीपीएनडीटी सेल जयपुर में झुंझुनू द्वारा चार बार रवि सिंह को अलग-अलग जगह सेलिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

फाइल फोटोः आरोपी रवि सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:43 PM IST

झुंझुनू जिले के सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि सिंह को प्रदेश का दूसरा ऐसा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है जिसमें कोख में बेटियों का कत्ल किया है दरअसल रवि सिंह ने अब तक गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर दस हजार से अधिक है बेटियों को कोख में ही मार डाला इतना ही नहीं चार बार लिंग जांच के आरोप में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल की ओर से पकड़ा भी गया है.

पीसीपीएनडीटी सेल जयपुर में झुंझुनू द्वारा चार बार रवि सिंह को अलग-अलग जगह सेलिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अवैध सोनोग्राफी मशीन भी उससे बरामद की गई है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाता है लेकिन कोर्ट से जमानत पर रिहा हो जाता और फिर से इसी घिनौने कृत्य में लग जाता इतना ही नहीं रवि सिंह के सहयोगी अवधेश पांडे पर भी अभी तक 4 केस पीसीपीएनडीटी एक्ट फिर दर्ज हो चुके हैं लेकिन वह अभी फरार चल रहा है

पहली बार 2015 में हुआ था गिरफ्तार
रवि सिंह को पहली बार 23 अक्टूबर 2015 में पीसीपीएनडीटी सेल में खेतड़ी ने पकड़ा था जहां यह ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग जांच करवा रहा था इस दौरान इसका साथी अवधेश पांडेय भी मौजूद था इसके बाद दूसरी बार 19 अप्रैल 2016 में झुंझुनू जिले और 11 जून 2017 को खेतड़ी तो एक बार फिर से 14 अगस्त 2018 को झुंझुनू के सैलाना गांव में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल ने पकड़ा था.

झुंझुनू जिले के सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि सिंह को प्रदेश का दूसरा ऐसा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है जिसमें कोख में बेटियों का कत्ल किया है दरअसल रवि सिंह ने अब तक गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर दस हजार से अधिक है बेटियों को कोख में ही मार डाला इतना ही नहीं चार बार लिंग जांच के आरोप में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल की ओर से पकड़ा भी गया है.

पीसीपीएनडीटी सेल जयपुर में झुंझुनू द्वारा चार बार रवि सिंह को अलग-अलग जगह सेलिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अवैध सोनोग्राफी मशीन भी उससे बरामद की गई है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाता है लेकिन कोर्ट से जमानत पर रिहा हो जाता और फिर से इसी घिनौने कृत्य में लग जाता इतना ही नहीं रवि सिंह के सहयोगी अवधेश पांडे पर भी अभी तक 4 केस पीसीपीएनडीटी एक्ट फिर दर्ज हो चुके हैं लेकिन वह अभी फरार चल रहा है

पहली बार 2015 में हुआ था गिरफ्तार
रवि सिंह को पहली बार 23 अक्टूबर 2015 में पीसीपीएनडीटी सेल में खेतड़ी ने पकड़ा था जहां यह ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग जांच करवा रहा था इस दौरान इसका साथी अवधेश पांडेय भी मौजूद था इसके बाद दूसरी बार 19 अप्रैल 2016 में झुंझुनू जिले और 11 जून 2017 को खेतड़ी तो एक बार फिर से 14 अगस्त 2018 को झुंझुनू के सैलाना गांव में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल ने पकड़ा था.

Intro:दस हजार बेटियों का कोख में किया कत्ल रवि सिंह प्रदेश का दूसरा हिस्ट्रीशीटर घोषित

जोधपुर निवासी डॉ इम्तियाज के बाद कोख में दस हजार से अधिक बेटियों का कत्ल करने वाले रवि सिंह को दूसरा हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया है


Body:झुंझुनू जिले के सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि सिंह को प्रदेश का दूसरा ऐसा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है जिसमें कोख में बेटियों का कत्ल किया है दरअसल रवि सिंह ने अब तक गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच कर दस हजार से अधिक है बेटियों को कोख में ही मार डाला इतना ही नहीं चार बार लिंग जांच के आरोप में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल की ओर से पकड़ा भी गया है .... पीसीपीएनडीटी सेल जयपुर में झुंझुनू द्वारा चार बार रवि सिंह को अलग-अलग जगह सेलिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अवैध सोनोग्राफी मशीन भी उससे बरामद की गई है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाता है लेकिन कोर्ट से जमानत पर रिहा हो जाता और फिर से इसी घिनौने कृत्य में लग जाता इतना ही नहीं रवि सिंह के सहयोगी अवधेश पांडे पर भी अभी तक 4 केस पीसीपीएनडीटी एक्ट फिर दर्ज हो चुके हैं लेकिन वह अभी फरार चल रहा है

पहली बार 2015 में हुआ था गिरफ्तार
रवि सिंह को पहली बार 23 अक्टूबर 2015 में पीसीपीएनडीटी सेल में खेतड़ी ने पकड़ा था जहां यह ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग जांच करवा रहा था इस दौरान इसका साथी अवधेश पांडेय भी मौजूद था इसके बाद दूसरी बार 19 अप्रैल 2016 में झुंझुनू जिले और 11 जून 2017 को खेतड़ी तो एक बार फिर से 14 अगस्त 2018 को झुंझुनू के सैलाना गांव में रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी सेल ने पकड़ा था


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.