जयपुर. शहर के मानसरोवर इलाके में उचित मूल्य के दुकानदार उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहे हैं. जिसको लेकर उपभोक्ता कई बार इसकी शिकायत लिखित में विभाग को भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी उचित मूल्य के दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उचित मूल्य के दुकानदार राशन कार्ड में तो एंट्री कर देते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को गेहूं नहीं देते हैं. इसके साथ ही कम राशन देने के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
उपभोक्ता रामस्वरूप सैनी ने बताया कि उसका राशन कार्ड बना हुआ है. उसके परिवार में 2 सदस्य हैं. रामस्वरूप ने बताया कि अप्रैल माह में 1 अप्रैल और 22 अप्रैल को दो बार ट्रांजैक्शन किए गए. इनमें से 22 अप्रैल को 10 किलो गेहूं ही दिया गया. एक अप्रैल का 10 किलो गेहूं मुझे नहीं मिला, जिसकी रसद विभाग में शिकायत भी की गई. आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसी तरह से मुन्नी देवी जैन ने बताया कि उसका राशन कार्ड बना हुआ है. जिसमें 3 सदस्यों का नाम है. 20 फरवरी को डीलर ने 15 किलो गेहूं निकाला, लेकिन डीलर ने गेहूं उपभोक्ता को नहीं दिया. महीनों चक्कर भी लगवाए. कई बार उसकी दुकान बंद मिली. अब डीलर गेहूं देने से मना कर रहा है. रसद विभाग में इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. दोनों ही राशनकार्ड दुकान नंबर 672 ए के हैं.
मानसरोवर की रहने वाली इंद्रा कृपलानी ने बताया कि उसे पिछले साल अक्टूबर और नवंबर का गेहूं कम दिया गया था. कई बार राशन डीलर की दुकान के चक्कर भी लगाए, लेकिन उसने गेहूं नहीं दिया. इंद्रा कृपलानी ने कहा कि राशन डीलर दो बार उनके घर आ चुका है. एक बार तो उसने अंगूठा लगा दिया, लेकिन दूसरी बार उसने अंगूठा लगाने से मना कर दिया.
साथ ही मानसरोवर की रहने वाली गुड्डी देवी ने भी गेहूं कम देने की शिकायत की है. उसके राशन कार्ड में 2 मेंबर है. राशन डीलर ने एंट्री कर गेहूं कम दिया है. इंद्रा और गुड्डी देवी राशन डीलर संख्या 586 से गेहूं लेती हैं. विभाग ने दुकान नंबर 586 को निलंबित कर दिया है, लेकिन और भी कई ऐसे राशन डीलर है जो उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
मानसरोवर में राशन डीलर की दुकान नंबर 585 कई सालों से ठेके पर चल रही है. इस दुकान में हेम सिंह राठौड़ के नाम से बने फर्जी राशन कार्ड संख्या 200008330806 के 4 फर्जी ट्रांजैक्शन भी हुए हैं. इन चार ट्रांजैक्शन में 180 किलो गेहूं और 11 लीटर केरोसिन का गबन किया गया है. साथ ही निरीक्षण के दौरान 50 किलो गेहूं दुकान में कम मिला था. इस पर विभाग ने खानापूर्ति करते हुए दुकान मालिक को केवल नोटिस जारी किया है.
जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी का कहना है कि मानसरोवर इलाके की कई ऐसी दुकानें हैं, जहां दुकानदार उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहे हैं. साथ ही कुछ ऐसी दुकानों की भी शिकायत आई है जो ठेके पर चल रही है. सैनी ने कहा कि इन सभी मामलों की जांच चल रही है. विभागीय जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.