जयपुर. कोरोना वायरस के महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके चलते दिहाड़ी मजदूरों झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ऐसे परिवारों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में कोई भी गरीब और जरूरतमंद भूखा नहीं रहे, इसके लिए शहरवासी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. शहर की राजनीति से लेकर सामाजिक संस्थाएं झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को भोजन और राशन के पैकेट वितरित कर रहे हैं.
इसके अलावा कोरोना रिलीफ फंड में भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. वहीं झोटवाड़ा के कांटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में समाज सेवकों द्वारा मंदिर परिसर में भोजन के पैकेट तैयार करके गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.समाज सेवक शेर सिंह धाकड़ ने बताया प्रदेश सरकार की ओर से रोजाना खाद्य सामग्री सिविल डिफरेंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. जो लोग दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके यहां खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है इसलिए मंदिर परिसर में ही भोजन तैयार करके पैकेट द्वारा लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
खाद्य सामग्री के साथ बांटे खाने के पैकेट
कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए प्रदेश सरकार ने जिला कलेक्टर और उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी को भी सहयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं. समाज सेवकों व भामाशाह के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी गरीब जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : तबलीगी जमात में भाग लेकर पाली में रह रहा था दल, जानकारी मिलते ही प्रशासन हुआ अलर्ट
लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से रोजाना अनाउंसमेंट करके लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रहे जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.