ETV Bharat / city

नाहरगढ़ जैविक पार्क में वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए एंक्लोजर्स के आस-पास की जा रही रेट प्रूफिंग - Death of wildlife

राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक के बाद एक बिग कैट्स की मौत के बाद वन विभाग सजग हुआ है. वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए एंक्लोजर के आस-पास रेट प्रूफिंग की जा रही है, जिससे चूहे, गिलहरी और नेवले से होने वाली बीमारी से बचाव हो सके.

Jaipur News, wildlife protection, Rate proofing, नाहरगढ़ जैविक पार्क
नाहरगढ़ जैविक पार्क में की जा रही रेट प्रूफिंग
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:01 PM IST

जयपुर. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 14 महीने में आए दिन बाघ, शेर और शेरनी की मौत हो रही है. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पिछले दिनों लेप्टोस्पायरोसिस वायरस की वजह से कई वन्यजीव की मौत हो चुकी है. एक के बाद एक बिग कैट्स की मौत के बाद वन विभाग इसको लेकर सजग हुआ है. वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए एंक्लोजर के आस-पास रेट प्रूफिंग की जा रही है.

नाहरगढ़ जैविक पार्क में की जा रही रेट प्रूफिंग

बता दें कि लेप्टोस्पायरोसिस वायरस चूहे, नेवले और गिलहरी के पेशाब से फैलता है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एंक्लोजर्स में वन्यजीवों के खाने और पानी में चूहे, नेवले और गिलहरी पेशाब कर देते हैं. इनको खाने से वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस की बीमारी हो जाती है. इसके साथ ही रोजाना शाम को लॉयन सफारी जंगल में घूमने वाले लॉयन को एंक्लोजर में बंद किया जाएगा, जिससे रात के समय बाहर नहीं घूम सके.लायन सफारी में पानी की तलाई के आस-पास सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहर खुले में पानी नहीं रखा जाएगा. तलाई को भी साफ रखा जाएगा, जिससे वन्यजीव बाहर का पानी ना पिए और संक्रमण से भी बचाव हो सके.

पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए रेट प्रूफिंग की जरूरत थी. ऐसे में पार्क के भीतर वन्यजीवों के शेल्टर को पूरी तरह से रेट प्रूफिंग कर दिया गया है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शेल्टर के चारों तरफ जालिया लगा दी गई है, जिससे चूहे, नेवले और गिलहरी प्रवेश ना कर सकें. नीचे प्लेटें इस तरह से लगाई गई है कि नेवले और चूहे उस पर चढ़ भी नहीं सके. इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई सावधानियां बरती जा रही हैं.

पढ़ें: कोटा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, IMD ने आगामी 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

वन्यजीवों को डाला जाने वाला मीट भी निगरानी में खिलाया जा रहा है. 4 घंटे बाद ही बचे हुए वेस्ट को साफ कर दिया जाता है, जिससे किसी दूसरे जीव का अंदर प्रवेश हो तो वहां कुछ खाने को ना मिले. बाहरी जीव भोजन नहीं मिलने से अंदर दोबारा घुसने की कोशिश नहीं करेंगे. वहीं, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही पिंजरे में छोटा स्पीस केज भी बनाए जाएंगे, जिससे रूटीन जांच के लिए बिग कैट्स को ट्रेंकुलाइज नहीं करना पड़े. उनका सैंपल या उपचार आसानी से हो सके.

जयपुर. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 14 महीने में आए दिन बाघ, शेर और शेरनी की मौत हो रही है. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पिछले दिनों लेप्टोस्पायरोसिस वायरस की वजह से कई वन्यजीव की मौत हो चुकी है. एक के बाद एक बिग कैट्स की मौत के बाद वन विभाग इसको लेकर सजग हुआ है. वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए एंक्लोजर के आस-पास रेट प्रूफिंग की जा रही है.

नाहरगढ़ जैविक पार्क में की जा रही रेट प्रूफिंग

बता दें कि लेप्टोस्पायरोसिस वायरस चूहे, नेवले और गिलहरी के पेशाब से फैलता है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एंक्लोजर्स में वन्यजीवों के खाने और पानी में चूहे, नेवले और गिलहरी पेशाब कर देते हैं. इनको खाने से वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस की बीमारी हो जाती है. इसके साथ ही रोजाना शाम को लॉयन सफारी जंगल में घूमने वाले लॉयन को एंक्लोजर में बंद किया जाएगा, जिससे रात के समय बाहर नहीं घूम सके.लायन सफारी में पानी की तलाई के आस-पास सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहर खुले में पानी नहीं रखा जाएगा. तलाई को भी साफ रखा जाएगा, जिससे वन्यजीव बाहर का पानी ना पिए और संक्रमण से भी बचाव हो सके.

पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

वन्यजीवों को लेप्टोस्पायरोसिस वायरस से बचाने के लिए रेट प्रूफिंग की जरूरत थी. ऐसे में पार्क के भीतर वन्यजीवों के शेल्टर को पूरी तरह से रेट प्रूफिंग कर दिया गया है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शेल्टर के चारों तरफ जालिया लगा दी गई है, जिससे चूहे, नेवले और गिलहरी प्रवेश ना कर सकें. नीचे प्लेटें इस तरह से लगाई गई है कि नेवले और चूहे उस पर चढ़ भी नहीं सके. इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई सावधानियां बरती जा रही हैं.

पढ़ें: कोटा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, IMD ने आगामी 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

वन्यजीवों को डाला जाने वाला मीट भी निगरानी में खिलाया जा रहा है. 4 घंटे बाद ही बचे हुए वेस्ट को साफ कर दिया जाता है, जिससे किसी दूसरे जीव का अंदर प्रवेश हो तो वहां कुछ खाने को ना मिले. बाहरी जीव भोजन नहीं मिलने से अंदर दोबारा घुसने की कोशिश नहीं करेंगे. वहीं, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही पिंजरे में छोटा स्पीस केज भी बनाए जाएंगे, जिससे रूटीन जांच के लिए बिग कैट्स को ट्रेंकुलाइज नहीं करना पड़े. उनका सैंपल या उपचार आसानी से हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.