जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को आवासन आयुक्त से मुलाकात कर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रस्तावित आवासीय योजना में शामिल करने की मांग की. जिस पर आयुक्त पवन अरोड़ा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इच्छुक अधिकारियों की सूची मांगी है.
अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए आवासन मंडल की ओर से जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 17 में एआईएस रेजीडेंसी योजना विकसित की जाएगी. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फीट होगा. यह फ्लैट 3BHK होगा, जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रूम भी बनाया जाएगा. एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91.58 लाख रुपए होगी.
हाउसिंग बोर्ड की इस योजना में अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रुचि दिखा रहे हैं. शुक्रवार को आरएएस अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा से मिलने पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में अरुण गर्ग, रामनिवास मेहता, अल्फा चौधरी, संचिता विश्नोई, मनीष गोयल, राकेश शर्मा, डॉ. प्रभा व्यास और मधु राजवंशी शामिल थी. आरएएस अधिकारियों ने प्रताप नगर में विकसित की जा रही इस आवासीय योजना में शामिल करने की मांग की.
बता दें कि इस आवासीय योजना में एक क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, स्विमिंग पूल, स्पा द स्टूडेंट, बैंक्वेट हॉल, जिम, कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट हाउस, टेनिस कोर्ट, इंटरनल वॉकवे सिक्योरिटी सिस्टम, 24 घंटे पेयजल आपूर्ति और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.