जयपुर. राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 3 दिन पहले 2001 बैच के अधिकारियों की पदोन्नति के लिए बैठक आयोजित हुई थी. अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि पदोन्नति के लिए अनुभव और अन्य योग्यताएं होने के बाद भी सुपर टाइम स्केल से वंचित आरएएस अधिकारियों ने कार्मिक सचिव प्रमुख रोली सिंह को शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- COVID-19 Update: राजस्थान में 389 नए केस, कुल आंकड़ा 17,660...अब तक 405 की मौत
वहीं कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि कुछ अफसरों का सर्विस रिकॉर्ड पूरा नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में वित्त विभाग को फाइल भेजकर राजस्थान सेवा नियम के तहत नियमों में छूट देने का प्रस्ताव रखा जाएगा. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद आगामी डीपीसी बैठक में 28 अफसरों के नाम शामिल किए जाएंगे.
दरअसल 2001 बैच की आरएएस ज्योति चौहान, बिंदु करुणाकर और सीमा सिंह लीव विदाउट पे थीं, जिससे 18 साल का अनुभव पूरा नहीं हो पा रहा है, इसलिए मामला अटक रहा है, जबकि इस बैच के 28 अफसरों की पदोन्नति होनी थी.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में 24 RAS अधिकारियों के तबादले पर रोक
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिकॉर्ड पुराना होने से 2001 की सुपर टाइम स्केल के लिए डीपीसी बैठक नहीं हुई है. इसके लिए वित्त विभाग को फाइल भेजकर राजस्थान सेवा नियम के तहत नियमों में छूट देने का प्रस्ताव रखा जाएगा. मंजूर होने पर ही अगली डीपीसी बैठक में इन तमाम नामों को शामिल किया जाएगा.