जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती 2018 के साक्षात्कार में रिश्तेदारों को साक्षात्कार में ज्यादा अंक मिलने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यह मामला सामने आने के बाद जो विवाद उठा वह फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है.
पढ़ेंः RAS परीक्षा धांंधली मामले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को दिखाए काले झंडे
विपक्षी दल भाजपा ने अब इस मामले को तूल देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से इस्तीफा मांगा है. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार को राजधानी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर जुटें. जहां इस मामले को लेकर विरोध जताया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जयपुर के सभी 33 मंडलों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
भाजपा जयपुर शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक का कहना है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने परिजनों को आरपीएससी की आरएएस भर्ती के साक्षात्कार में फर्जी तरीके से 80 फीसदी अंक दिलवाए हैं. जबकि लिखित परीक्षा में उन परिजनों के 45 से 50 फीसदी के बीच ही अंक आए हैं. इससे साफ भ्रष्टाचार की बू आ रही है.
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए और शिक्षा मंत्री डोटासरा को इस्तीफा देना चाहिए. रविवार को इस आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा. जब तक बेरोजगार युवाओं और मेहनत करने वाली प्रतिभाओं के साथ न्याय नहीं होगा तब तक भाजपा के कार्यकर्ता न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
बता दें कि शिक्षा मंत्री डोटासरा की पुत्रवधू और उनके भाई-बहन को आरएएस भर्ती के साक्षात्कार में 80 अंक मिले हैं. जो टॉपर मुक्ता राव से भी ज्यादा हैं. जबकि इनके लिखित परीक्षा में कम अंक आए हैं.
यह मामला सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई थी. एक तरफ भाजपा ने इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री पर हमलावर रुख अपना लिया है वहीं, अब बेरोजगार भी इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हैं.