ETV Bharat / city

मानवता शर्मसार: नवजात शिशु को बोरी में लपेट कर सड़क पर फेंका, राहगीर ने देखा तो बची जान - जयपुर मानवता शर्मसार

राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर में एक बेरहम परिवार ने नवजात शिशु को बोरी में लपेटकर मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया. गनीमत रही कि घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक युवक की नजर बोरी में लिपटे नवजात शिशु पर पड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक ने नवजात शिशु को गोद में उठाया तो वह जोर जोर से रोने लग गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

threw of newborn baby in jaipur, jaipur latest hindi news
मानवता शर्मसार
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:56 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर में एक बेरहम परिवार ने नवजात शिशु को बोरी में लपेटकर मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया. गनीमत रही कि घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक युवक की नजर बोरी में लिपटे नवजात शिशु पर पड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक ने नवजात शिशु को गोद में उठाया तो वह जोर जोर से रोने लग गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात शिशु को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुरानी बस्ती स्थित धूलकोट निवासी कौशल शर्मा के मुताबिक, सुबह 6 बजे उठे तो सड़क पर बोरी में लिपटे हुए नवजात शिशु को देखा. नवजात के पास पहुंचे तो उसमें कोई हलचल नहीं थी. जिंदा होने की संभावना पर नवजात को गोद में उठाया, तो वह जोर जोर से रोने लग गया. स्थानीय निवासी कौशल के मुताबिक, नवजात को फेंक कर जाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ काफी आक्रोश है. लेकिन, नवजात के जिंदा होने पर काफी सुकून मिला है. इस तरह नवजात शिशु को उसके माता-पिता ने सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया, यह समाज के लिए काफी निंदनीय घटना है.

ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. नाहरगढ़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक नवजात की नाल नहीं कटी होने से संभावना है कि उसका जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी कौशल शर्मा ने नवजात को फेंक कर जाने का थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नवजात को फेंक कर जाने वालों की तलाश शुरू कर दी है. नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

चाकसू पुलिस के हत्थे चढा शातिर मोबाइल चोर

चाकसू (जयपुर). चाकसू पुलिस को एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से विभिन कंपनियो के 23 मोबाइल बरामद किए गए. थानाप्रभारी बलबीर सिंह कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में मोबाइल चोरी के यकायक मामले बढ़ गए थे, इस पर चोर को पकड़ने के लिये अलग-अलग टीमें गठन की गई. पुलिस को कोटखावदा मोड़ पर एक संदिग्ध युवक मिला. जिससे पूछताछ की तो उसने पुलिस कोई संतोषजनक जवाब नही दिया. इस पर पुलिस को उस पर पूरा शक हो गया, तो उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास एक मोबाइल मिला, जिसे चोरी हुए मोबाइल से मिलान किया गया तो उसमें वह मोबाइल मिल गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर में एक बेरहम परिवार ने नवजात शिशु को बोरी में लपेटकर मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया. गनीमत रही कि घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक युवक की नजर बोरी में लिपटे नवजात शिशु पर पड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. युवक ने नवजात शिशु को गोद में उठाया तो वह जोर जोर से रोने लग गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात शिशु को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुरानी बस्ती स्थित धूलकोट निवासी कौशल शर्मा के मुताबिक, सुबह 6 बजे उठे तो सड़क पर बोरी में लिपटे हुए नवजात शिशु को देखा. नवजात के पास पहुंचे तो उसमें कोई हलचल नहीं थी. जिंदा होने की संभावना पर नवजात को गोद में उठाया, तो वह जोर जोर से रोने लग गया. स्थानीय निवासी कौशल के मुताबिक, नवजात को फेंक कर जाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ काफी आक्रोश है. लेकिन, नवजात के जिंदा होने पर काफी सुकून मिला है. इस तरह नवजात शिशु को उसके माता-पिता ने सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया, यह समाज के लिए काफी निंदनीय घटना है.

ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. नाहरगढ़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक नवजात की नाल नहीं कटी होने से संभावना है कि उसका जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी कौशल शर्मा ने नवजात को फेंक कर जाने का थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नवजात को फेंक कर जाने वालों की तलाश शुरू कर दी है. नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

चाकसू पुलिस के हत्थे चढा शातिर मोबाइल चोर

चाकसू (जयपुर). चाकसू पुलिस को एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से विभिन कंपनियो के 23 मोबाइल बरामद किए गए. थानाप्रभारी बलबीर सिंह कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में मोबाइल चोरी के यकायक मामले बढ़ गए थे, इस पर चोर को पकड़ने के लिये अलग-अलग टीमें गठन की गई. पुलिस को कोटखावदा मोड़ पर एक संदिग्ध युवक मिला. जिससे पूछताछ की तो उसने पुलिस कोई संतोषजनक जवाब नही दिया. इस पर पुलिस को उस पर पूरा शक हो गया, तो उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास एक मोबाइल मिला, जिसे चोरी हुए मोबाइल से मिलान किया गया तो उसमें वह मोबाइल मिल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.