जयपुर. राजस्थान के बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गहलोत सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर (Rapid Antigen Test rate in Rajasthan) निर्धारित कर दी है. गहलोत सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की रैपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित की है.
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर (Rapid Antigen Test rate in Rajasthan) निर्धारित की है और निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. गालरिया ने आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
जयपुर में बढ़े मामले
वहीं, जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को जयपुर से संक्रमण के 2749 नए मामले देखने को मिले हैं. जयपुर में मालवीय नगर से 104, दुर्गापुरा से 87, गोपालपुरा से 68, इंदिरा गांधी नगर से 83, जगतपुरा से 97, झालाना से 71, जवाहर नगर से 67, झोटवाड़ा से 99, प्रताप नगर से 99, मानसरोवर से 88, सांगानेर से 88, सीतापुरा से 89, सोडाला से 73, टोंक फाटक से 83, वैशाली नगर से 90 और विद्याधर नगर से 74 सर्वाधिक मामले देखने को मिले हैं.