ETV Bharat / city

जयपुर में दुष्कर्म के मामले बढ़े...कहीं अगवा कर, कहीं घर में घुसकर तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म - Latest Hindi news of Jaipur

जयपुर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां राजधानी में एक बार फिर दुष्कर्म के 4 नए प्रकरण सामने आए हैं, जोकि बजाज नगर, खोनागोरियां, जवाहर सर्किल और सदर थाने में दर्ज किए गए हैं. जिसमें एक प्रकरण युवती को अगवा कर गैंग रेप करने का भी शामिल है.

जयपुर में युवती के साथ दुष्कर्म, rape of girl in jaipur
जयपुर में युवती के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:53 AM IST

जयपुर. शहर में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों ने शहर की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है और जिस तरह से रोजाना दुष्कर्म के प्रकरण सामने आ रहे हैं, उसके चलते पिंक सिटी रेप सिटी बनती जा रही है. राजधानी में महिलाएं और युवतियां न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही घर के बाहर. राजधानी में दुष्कर्म के 4 नए प्रकरण सामने आए हैं, जोकि बजाज नगर, खोनागोरियां, जवाहर सर्किल और सदर थाने में दर्ज किए गए हैं. जिसमें एक प्रकरण युवती को अगवा कर गैंग रेप करने का भी शामिल है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म और गर्भवती होने पर गर्भपात करवा वेश्यावृत्ति में धकेलने का किया काम

दुष्कर्म का पहला मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है. जहां 32 वर्षीय पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि युवक ने अपने आप को कुंवारा बताकर उसे शादी करने का झांसा दिया और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- Rajasthan Unlock Guidelines 5.0: कावड़ यात्रा सहित सभी धार्मिक यात्राओं, जुलूस और मेलों पर रोक, ईद-उल-जुहा पर भी नहीं होगा सार्वजनिक आयोजन

जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे जल्द शादी करने का आश्वासन दिया और फिर अपने फ्लैट में ले जाकर कुछ दिन रखा. वहां भी आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसे कोर्ट में शादी करने का झांसा दे आरोपी अपने साथ ले गया और उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और साथ ही पीड़िता को वेश्यावृत्ति के गंदे धंधे में धकेलने का प्रयास कर प्रताड़ित किया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

अगवा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

सामूहिक दुष्कर्म का मामला बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह बरकत नगर से पैदल ही अपने रूम की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में बाइक पर उसे दो युवक मिले. उन दोनों ने पीड़िता को लिफ्ट देकर उसके रूम तक छोड़ने की बात कही, जिस पर पीड़िता ने उन्हें इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पीड़िता का पीछा करने लगे और पीड़िता को धमका कर सुनसान गली में पकड़ जबरन बाइक पर बिठा. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने रूम पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की और बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने बाजार नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

पढ़ें- दोहरी नहीं, तिहरी खुशी : बाघिन ऐरोहेड टी-84 ने दो नहीं, बल्कि तीन शावकों को जन्म दिया

जबरन घर में घुस मारपीट कर दुष्कर्म

राजधानी के खोनागोरियां और जवाहर सर्किल थाना इलाके में जबरन घर में घुस मारपीट कर दुष्कर्म करने के मामले सामने आया हैं. इस संबंध में अमरपाल मीणा और राजेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों ने शराब के नशे में जबरन घर में घुस पीड़ित महिलाओं को अकेला पाकर उनके साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. शहर में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों ने शहर की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है और जिस तरह से रोजाना दुष्कर्म के प्रकरण सामने आ रहे हैं, उसके चलते पिंक सिटी रेप सिटी बनती जा रही है. राजधानी में महिलाएं और युवतियां न तो घर में सुरक्षित हैं और न ही घर के बाहर. राजधानी में दुष्कर्म के 4 नए प्रकरण सामने आए हैं, जोकि बजाज नगर, खोनागोरियां, जवाहर सर्किल और सदर थाने में दर्ज किए गए हैं. जिसमें एक प्रकरण युवती को अगवा कर गैंग रेप करने का भी शामिल है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म और गर्भवती होने पर गर्भपात करवा वेश्यावृत्ति में धकेलने का किया काम

दुष्कर्म का पहला मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है. जहां 32 वर्षीय पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि युवक ने अपने आप को कुंवारा बताकर उसे शादी करने का झांसा दिया और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- Rajasthan Unlock Guidelines 5.0: कावड़ यात्रा सहित सभी धार्मिक यात्राओं, जुलूस और मेलों पर रोक, ईद-उल-जुहा पर भी नहीं होगा सार्वजनिक आयोजन

जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे जल्द शादी करने का आश्वासन दिया और फिर अपने फ्लैट में ले जाकर कुछ दिन रखा. वहां भी आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसे कोर्ट में शादी करने का झांसा दे आरोपी अपने साथ ले गया और उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और साथ ही पीड़िता को वेश्यावृत्ति के गंदे धंधे में धकेलने का प्रयास कर प्रताड़ित किया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

अगवा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

सामूहिक दुष्कर्म का मामला बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह बरकत नगर से पैदल ही अपने रूम की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में बाइक पर उसे दो युवक मिले. उन दोनों ने पीड़िता को लिफ्ट देकर उसके रूम तक छोड़ने की बात कही, जिस पर पीड़िता ने उन्हें इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पीड़िता का पीछा करने लगे और पीड़िता को धमका कर सुनसान गली में पकड़ जबरन बाइक पर बिठा. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने रूम पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की और बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने बाजार नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

पढ़ें- दोहरी नहीं, तिहरी खुशी : बाघिन ऐरोहेड टी-84 ने दो नहीं, बल्कि तीन शावकों को जन्म दिया

जबरन घर में घुस मारपीट कर दुष्कर्म

राजधानी के खोनागोरियां और जवाहर सर्किल थाना इलाके में जबरन घर में घुस मारपीट कर दुष्कर्म करने के मामले सामने आया हैं. इस संबंध में अमरपाल मीणा और राजेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों ने शराब के नशे में जबरन घर में घुस पीड़ित महिलाओं को अकेला पाकर उनके साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.