जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में सोमवार को 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में एफएसएल के वैज्ञानिक और पुलिस के आला अधिकारियों के कॉर्डिनेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यही कारण है कि 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसके कारण अब तक आरोपी की शिनाख्त परेड नहीं हो सकी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात घटित होने के बाद डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही आसपास के थानों के तमाम थाना अधिकारियों और एसीपी को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम भी वारदात स्थल पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल के वैज्ञानिकों को मौके पर बुलाया गया और वैज्ञानिक परीक्षण के बाद आरोपी की पहचान होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, नाबालिग के साथ 'दरिंदगी'
बता दें कि 11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात घटित होने के बाद 50 से भी अधिक पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर वर और वधु दोनों पक्षों के लोगों, गार्डन में काम करने वाले लोग, कैटरिंग के लोग, फोटोग्राफी और टेंट का काम करने वाले लोगों से पुलिस की ओर से पूछताछ की गई. घटनास्थल की फोटो, वीडियो और ड्रोन फुटेज को देखने के बाद कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
पढ़ें- दरिंदगी पर डॉक्टरों की अपडेटः 10 साल की मासूम दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर
एफएसएल के वैज्ञानिकों ने मौके पर पहुंचने पर हिरासत में लिए गए संदिग्धों का वैज्ञानिक परीक्षण किया और पहचान होने पर पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बालिका के बाथरूम में जाने के बाद पीछे से घुस दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. फिलहाल, आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.