जयपुर. राजस्थान में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं के खिलाफ अब भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर अपराध में संलिप्त धर्म विशेष के लोगों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया जा रहा है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि अपराध और अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, उसे अपराधी के तरीके से ही ट्रीट किया जाना चाहिए, लेकिन जिस तरीके से राजस्थान में हालात बने हैं, उसमें एक समुदाय विशेष के लोगों के अपराध के मंसूबे कैसे पूरे हो पा रहे हैं?
उन्होंने कहा कि अलवर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है, तो उसमें समुदाय विशेष के लोगों का नाम आता है. वहीं झालावाड़ में जिस तरीके से कृष्णा वाल्मीकि की हत्या की गई, उसमें भी समुदाय विशेष के लोगों ने कानून को धत्ता बताते हुए अपने मंसूबे पूरे किए.
पढ़ें- CMHO का कर्मचारी बता ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर 40 हजार की ठगी, ऐसे चला मामले का पता
शर्मा ने कहा कि एक ही नहीं बल्कि कई घटनाएं राजस्थान में इस तरीके की हो रही है, जिसे लेकर भाजपा राजस्थान की गहलोत सरकार का ध्यान लगातार दिला रही है, लेकिन सरकार इस समय अपने आप को बचाने की कोशिश में लगी है और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. रामलाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले सरकार इसपर ध्यान दे.