जयपुर. प्रदेश की सियासत में राजाराम गुर्जर वायरल वीडियो (Rajaram Gurjar Viral Video) मामले में संघ की भूमिका पर उठे सवाल ने भूचाल मचा दिया है. दूसरी ओर सचिन पायलट की पॉलिटिक्स पूरे परवान पर है. इस बीच बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने ईटीवी भारत को बड़ा बयान दिया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि BJP की रीति-नीति और विचारधारा पर सहमति व्यक्त करने वाले का स्वागत है, फिर चाहे वो सचिन पायलट हो या कोई और.
वीडियो की सत्यता जांचे, अपनी राजनीति चमकाने के लिए संघ का चरित्र दागदार करना उचित नहीं
BJP प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा (BJP State Chief Spokesperson Ramlal Sharma) ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सत्यता जांचना बेहद जरूरी है क्योंकि रिलीज किया गया वीडियो में काट-छांट है. साथ ही अप्रैल का वीडियो उस समय क्यों जारी किया गया, जब जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए संघ के प्रचारकों के चरित्र को भी दागदार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कई वीडियो ऑडियो जारी किए, जिनकी सत्यता आज तक सामने नहीं आई. उनके आधार पर कांग्रेस के कुछ विधायकों के पीछे SOG मानेसर तक गई. वही विधायक आज सरकार के साथ काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ
रामलाल शर्मा से जब पूछा गया कि भाजपा के नेता कहते हैं कि मौजूदा प्रदेश सरकार 5 साल नहीं चलेगी. बीजेपी ने सचिन पायलट के लिए भी कई बातें कही लेकिन खुद पायलट ने बीजेपी में नहीं जाने की बात कही है तो क्या आप झूठे आरोप नहीं लगाते. तब शर्मा ने कहा कि पिछले 1 साल से डेढ़ साल के दौरान जो घटनाक्रम राजस्थान में हुए, वो सब ने देखे हैं. जिस तरह के बयान सचिन पायलट से लेकर उनके समर्थक विधायकों के लगातार आ रहे हैं, वह भी सबके सामने है. ऐसे में जनता को सब कुछ दिख रहा है कि क्या हो रहा है. शर्मा ने कहा आप घर में लड़ो, आपस में बैठकर सुलह भी कर लो लेकिन जनता से किए गए वादे तो पूरा करो.
यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं
BJP की रीति-नीति और सिद्धांत में सहमति प्रकट करने वाले का स्वागत है, पायलट आएंगे या नहीं उनसे पूछे
सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थकों के आए बयानों के बाद एक बार फिर पायलट के BJP में आने के सियासी कयासबाजी तेज हो गई है. इस सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सिद्धांतों में जो कोई विश्वास करता है और अपनी सहमति प्रकट करता है, उसका स्वागत है. फिर चाहे वह सचिन पायलट हो या कोई और. हालांकि, रामलाल शर्मा ने यह भी कहा कि सचिन पायलट बीजेपी में आएंगे या नहीं आएंगे, यह सवाल उनसे पूछें.
मामले की जांच में आरोप सही तो BJP अनुशासन समिति करेगी अपना काम लेकिन वीडियो की विश्वसनीयता नहीं
राजाराम गुर्जर के वायरल वीडियो का मामला ACB के पास है. ऐसे में जब रामलाल शर्मा से पूछा गया कि यदि जांच में वो सही पाया गया तो भाजपा क्या फिर भी अपने आज के बयान पर कायम रहेगी ? इस पर शर्मा ने कहा कि पहले तो यह वीडियो विश्वसनीय नहीं है लेकिन फिर भी यदि जांच में आरोप साबित होता है तो पार्टी के अनुशासन समिति भी अपना काम करेंगी. मौजूदा घटनाक्रम में जिस प्रकार के आरोप कथित वायरल वीडियो के आधार पर लगाए गए हैं, वह पूरी तरह निराधार है.