जयपुर. आरसीए एकेडमी पर गुरुवार को चुनाव की प्रक्रिया के तहत जिला क्रिकेट संघों को लेकर आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जहां हाल ही में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने रामेश्वर डूडी भी पहुंचे. हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता आरसीए एकेडमी पर तैनात किया गया.
चुनावी प्रक्रिया के बाद रामेश्वर डूडी ने आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम न लेते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि आरसीए किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है. आज आरसीए पर तैनात किए गए पुलिस जाब्ते को लेकर भी डूडी ने कहा कि चुनाव कि प्रक्रिया एकदम शांत तरीके से आयोजित की जा रही है तो ऐसे में पुलिस की तैनाती ठीक नहीं है.
डूडी ने कहा कि जो चुनावी प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, एकदम कानूनी रूप से हो रही है. चुनावी प्रक्रिया के दौरान करीब एक दर्जन क्रिकेट जिला संघ भी मौजूद रहे. इस मौके पर आरसीए सचिव ने बताया कि आज जो आपत्तियां दर्ज की गई हैं उनमें राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा जिला क्रिकेट संघ शामिल है.