ETV Bharat / city

भाजपा को अपनी आंखें ठीक करनी चाहिए, वरना जनता भाजपा को ठीक कर देगी- खाचरियावास - Rajasthan hindi news

राम नवमी पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर भगवान राम का पूजन कर सियासी संदेश दिया है. करौली हिंसा को लेकर मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए भाजपा पर निशाना (Khachariyawas targeted bjp on karauli voilence) साधा है.

Ram Navami at Khachariyawas house
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया राम नवमी की पूजन
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 3:38 PM IST

जयपुर. नव संवत्सर पर करौली में हुई हिंसा और प्रदेश के 17 जिलों में लगाई गई धारा 144 को लेकर प्रदेश की राजनीति में उफान आया हुआ है. इस बीच रामनवमी पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर भगवान राम का पूजन (Ram Navami at Khachariyawas house) कर सियासी मैसेज देने की कोशिश की है. खाचरियावास ने करौली हिंसा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस बीजेपी मुख्यालय में बैठकर एजेंडा बनाते हैं कि पूरे प्रदेश में हिंसा फैलाई जाए और गहलोत सरकार को बदनाम किया जाए, लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे.

धारा 144 के बाद भी निकलेगी रामनवमी की यात्रा: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में हम रामराज्य की कल्पना कर रहे हैं. गहलोत सरकार बीजेपी के इस षड्यंत्र के बीच अपने राजधर्म का पालन करेगी और दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए धारा 144 भी लगाई जा रही है. खाचरियावास ने ये भी कहा कि धारा 144 लगाई गई है, लेकिन रामनवमी पर भगवान राम की शोभा यात्रा जो हमेशा पारंपरिक रूप से निकलती थी, वो जारी रहेगी. अनुमति लेकर इस शोभायात्रा को कई संस्थाएं और आमजन निकाल सकते हैं. खाचरियावास ने कहा धारा 144 दंगा फैलाने वाले और षड्यंत्र रचने वालों को रोकने के लिए है.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया राम नवमी की पूजन

पढ़ें-करौली हिंसा मामला: बीजेपी ने चलाया ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान, वसुंधरा ने भी किया ट्वीट

गहलोत खुद हिंदू हैं, एंटी हिंदू का आरोप निराधार: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हाल ही में भाजपा (Khachariyawas targeted bjp on karauli voilence) की ओर से सोशल मीडिया और ट्विटर पर चलाए गए #AntiHinduGehlot अभियान पर भी पलटवार किया. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद हिंदू हैं. कल उन्होंने पत्नी के साथ अष्टमी की पूजा भी की. ऐसे में भाजपा के आरोप निराधार हैं. खाचरियावास से कहा आज रामनवमी का अच्छा दिन है. इसे नफरत की आंखों से नहीं प्रेम की आंखों से देखना चाहिए. उनके अनुसार बीजेपी वालों को राम के नाम पर पूरे देश में राज करने का मौका मिला, लेकिन अब बीजेपी को अपनी आंखें ठीक करनी चाहिए वरना जनता आने वाले समय में भाजपा को ठीक कर देगी.

पढ़ें-Big news: राजस्थान के 1 दर्जन से अधिक जिलों में धारा 144 लागू, बिना अनुमति नहीं होगी रैली, जुलूस

करौली मामले पर बोले खाचरियावास: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब करौली हिंसा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों की तरफ से गिरफ्तारियां हुई हैं. जो दंगा फैलाने का काम करेगा वो चाहे बीजेपी का हो, या कांग्रेस का, या फिर हिंदू हो, या मुसलमान उसे गिरफ्तार करेंगे और किया भी है. मंत्री ने कहा बीजेपी के पास राजस्थान में कोई एजेंडा नहीं है. महंगाई, भूख और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस प्रकार का आरोप लगाकर माहौल बना रही है. मंत्री खाचरियावास ने कहा राम का नाम लेकर यदि भाजपा इस प्रकार का पाप करेगी तो, भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा.

Ram Navami at Khachariyawas house
भगवा साफा पहनकर मंत्री ने किया पूजन

भगवा साफा पहनकर किया पूजन: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी निवास पर भगवान राम का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवा साफा भी पहना. पूजन में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और परिजन सहित कई लोग शामिल हुए. वहीं विभिन्न संतों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.

जयपुर. नव संवत्सर पर करौली में हुई हिंसा और प्रदेश के 17 जिलों में लगाई गई धारा 144 को लेकर प्रदेश की राजनीति में उफान आया हुआ है. इस बीच रामनवमी पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर भगवान राम का पूजन (Ram Navami at Khachariyawas house) कर सियासी मैसेज देने की कोशिश की है. खाचरियावास ने करौली हिंसा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस बीजेपी मुख्यालय में बैठकर एजेंडा बनाते हैं कि पूरे प्रदेश में हिंसा फैलाई जाए और गहलोत सरकार को बदनाम किया जाए, लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे.

धारा 144 के बाद भी निकलेगी रामनवमी की यात्रा: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में हम रामराज्य की कल्पना कर रहे हैं. गहलोत सरकार बीजेपी के इस षड्यंत्र के बीच अपने राजधर्म का पालन करेगी और दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए धारा 144 भी लगाई जा रही है. खाचरियावास ने ये भी कहा कि धारा 144 लगाई गई है, लेकिन रामनवमी पर भगवान राम की शोभा यात्रा जो हमेशा पारंपरिक रूप से निकलती थी, वो जारी रहेगी. अनुमति लेकर इस शोभायात्रा को कई संस्थाएं और आमजन निकाल सकते हैं. खाचरियावास ने कहा धारा 144 दंगा फैलाने वाले और षड्यंत्र रचने वालों को रोकने के लिए है.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया राम नवमी की पूजन

पढ़ें-करौली हिंसा मामला: बीजेपी ने चलाया ट्विटर पर #AntiHinduGehlot अभियान, वसुंधरा ने भी किया ट्वीट

गहलोत खुद हिंदू हैं, एंटी हिंदू का आरोप निराधार: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हाल ही में भाजपा (Khachariyawas targeted bjp on karauli voilence) की ओर से सोशल मीडिया और ट्विटर पर चलाए गए #AntiHinduGehlot अभियान पर भी पलटवार किया. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद हिंदू हैं. कल उन्होंने पत्नी के साथ अष्टमी की पूजा भी की. ऐसे में भाजपा के आरोप निराधार हैं. खाचरियावास से कहा आज रामनवमी का अच्छा दिन है. इसे नफरत की आंखों से नहीं प्रेम की आंखों से देखना चाहिए. उनके अनुसार बीजेपी वालों को राम के नाम पर पूरे देश में राज करने का मौका मिला, लेकिन अब बीजेपी को अपनी आंखें ठीक करनी चाहिए वरना जनता आने वाले समय में भाजपा को ठीक कर देगी.

पढ़ें-Big news: राजस्थान के 1 दर्जन से अधिक जिलों में धारा 144 लागू, बिना अनुमति नहीं होगी रैली, जुलूस

करौली मामले पर बोले खाचरियावास: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब करौली हिंसा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों की तरफ से गिरफ्तारियां हुई हैं. जो दंगा फैलाने का काम करेगा वो चाहे बीजेपी का हो, या कांग्रेस का, या फिर हिंदू हो, या मुसलमान उसे गिरफ्तार करेंगे और किया भी है. मंत्री ने कहा बीजेपी के पास राजस्थान में कोई एजेंडा नहीं है. महंगाई, भूख और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस प्रकार का आरोप लगाकर माहौल बना रही है. मंत्री खाचरियावास ने कहा राम का नाम लेकर यदि भाजपा इस प्रकार का पाप करेगी तो, भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा.

Ram Navami at Khachariyawas house
भगवा साफा पहनकर मंत्री ने किया पूजन

भगवा साफा पहनकर किया पूजन: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी निवास पर भगवान राम का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवा साफा भी पहना. पूजन में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और परिजन सहित कई लोग शामिल हुए. वहीं विभिन्न संतों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.

Last Updated : Apr 10, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.