ETV Bharat / city

Raksha Bandhan 2022: बहनों को गहलोत सरकार का तोहफा, रोडवेज में कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं और बालिकाओं को एक दिन की फ्री बस सेवा सौगात के रूप (free bus for womens and girls) में दी है. यह सुविधा 10 अगस्त रात 12:00 बजे से 11 अगस्त रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

बालिकाओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा
बालिकाओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:06 AM IST

जयपुर: रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2022) पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं और बालिकाओं को एक सौगात दी है. रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. बालिकाओं और महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन यानि 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा (free bus for womens and girls) मिलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निशुल्क बस सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा.

एक दिन के लिए रहेगी निशुल्क सेवा: रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई (free bus for womens and girls) है. वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यात्रा फ्री नहीं होगी. प्रदेश की सीमा में ही निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा. 10 अगस्त रात 12:00 से 11 अगस्त रात 11:59 बजे तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा रहेगी.

पढ़ें. उदयपुर को CM गहलोत ने दी करोड़ों की सौगात, बर्ड पार्क 28 प्रजातियों के परिंदों से होगा गुलजार

रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्थाएं: रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है. महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए अलसुबह से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचती हैं जहां पर लंबी कतारें भी देखने को मिलती हैं. ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान का सामना ना करना पड़े. रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से महिला यात्रियों को बसों में बैठाया जा सके.

जयपुर: रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2022) पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं और बालिकाओं को एक सौगात दी है. रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. बालिकाओं और महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन यानि 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा (free bus for womens and girls) मिलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निशुल्क बस सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा.

एक दिन के लिए रहेगी निशुल्क सेवा: रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 11 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई (free bus for womens and girls) है. वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यात्रा फ्री नहीं होगी. प्रदेश की सीमा में ही निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा. 10 अगस्त रात 12:00 से 11 अगस्त रात 11:59 बजे तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा रहेगी.

पढ़ें. उदयपुर को CM गहलोत ने दी करोड़ों की सौगात, बर्ड पार्क 28 प्रजातियों के परिंदों से होगा गुलजार

रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्थाएं: रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है. महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए अलसुबह से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचती हैं जहां पर लंबी कतारें भी देखने को मिलती हैं. ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान का सामना ना करना पड़े. रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से महिला यात्रियों को बसों में बैठाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.