ETV Bharat / city

ठाकुर जी को बांधा गया रत्न जड़ित रक्षासूत्र, भक्तों ने किए ऑनलाइन दर्शन - मंदिरों में रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर्व पर जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को रत्न जड़ित रक्षा सूत्र बांधा गया. वहीं, खजाने वालों के रास्ता स्थित श्याम सुंदर मंदिर में चांदी, सोने के रक्षा सूत्र अर्पित किए गए.

Rakhi of gemstone, Rakhi tied to Thakur ji
ठाकुर जी को बांधा गया रत्न जड़ित रक्षासूत्र
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 8:35 PM IST

जयपुर. जयपुर के कई मंदिरों में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. जहां आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को रत्न जड़ित रक्षा सूत्र बांधा गया. वहीं, खजाने वालों के रास्ता स्थित श्याम सुंदर मंदिर में चांदी, सोने के रक्षा सूत्र अर्पित किए गए. हालांकि इस दौरान भक्त इस अलौकिक दर्शन को सिर्फ अपने मोबाइल में ही ऑनलाइन देख पाए.

ठाकुर जी को बांधा गया रत्न जड़ित रक्षासूत्र

सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने ठाकुर जी और राधा जी की कलाई पर सुनहरी राखी बांधी. ये राखियां सभी सालिगरामजी और सखियों को भी बांधी गई. रत्न जड़ित राखियों से पूर्व फूल और मोली की राखी भी बांधी गई. रक्षाबंधन पर ठाकुर जी ने सुनहरी पारचे की पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन दिए. वहीं, गोविंद देवजी मंदिर की ओर से पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के लिए राखियां भेजी गई.

पढ़ें- जैसलमेर की 'किलेबंदी' में गहलोत सरकार ने मनाया रक्षाबंधन

इस दौरान ठाकुर जी को लड्डू, मठरी का भोग लगाया गया. शहर के अक्षर धाम मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मंदिर प्रबंधन ने ही राखी अर्पण की. क्योंकि कोरोना संकटकाल के चलते बड़े मंदिरों के पट बंद हैं. इसके चलते मंदिरों की वेबसाइटों से ही भक्तों ने दर्शन लाभ लिए.

जयपुर. जयपुर के कई मंदिरों में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. जहां आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को रत्न जड़ित रक्षा सूत्र बांधा गया. वहीं, खजाने वालों के रास्ता स्थित श्याम सुंदर मंदिर में चांदी, सोने के रक्षा सूत्र अर्पित किए गए. हालांकि इस दौरान भक्त इस अलौकिक दर्शन को सिर्फ अपने मोबाइल में ही ऑनलाइन देख पाए.

ठाकुर जी को बांधा गया रत्न जड़ित रक्षासूत्र

सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने ठाकुर जी और राधा जी की कलाई पर सुनहरी राखी बांधी. ये राखियां सभी सालिगरामजी और सखियों को भी बांधी गई. रत्न जड़ित राखियों से पूर्व फूल और मोली की राखी भी बांधी गई. रक्षाबंधन पर ठाकुर जी ने सुनहरी पारचे की पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन दिए. वहीं, गोविंद देवजी मंदिर की ओर से पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के लिए राखियां भेजी गई.

पढ़ें- जैसलमेर की 'किलेबंदी' में गहलोत सरकार ने मनाया रक्षाबंधन

इस दौरान ठाकुर जी को लड्डू, मठरी का भोग लगाया गया. शहर के अक्षर धाम मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मंदिर प्रबंधन ने ही राखी अर्पण की. क्योंकि कोरोना संकटकाल के चलते बड़े मंदिरों के पट बंद हैं. इसके चलते मंदिरों की वेबसाइटों से ही भक्तों ने दर्शन लाभ लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.