जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य प्राप्ति पर तेज गति से कार्य हो रहा है. इसी कड़ी में जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण के 132 गांवों को पम्प वाटर सप्लाई योजना से शीघ्र जल पहुंचाने के लिए चुना गया है. इससे जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 132 गांवों के 36,770 घर लाभान्वित होंगे.
गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन ने राज्य सरकार को भी पत्र लिखकर इन गांवों को जल जीवन मिशन के तहत शीघ्र जोड़ने की मांग की थी. जल जीवन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण के गांवों का चयन करने के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया है.
राज्यवर्धन ने बताया कि कोटपूतली ब्लाॅक के बनेठी, गोपालपुरा, जयसिंहपुरा, फतेहपुरा कलां, कंवरपुरा, खड़ब, खेड़की वीरभान, रामसिंहपुरा, सरूण्ड पावटा ब्लाॅक के भैंसलाना, फतेहपुरा खुर्द, कारोली, कुनेड़, बेथलोदा, टसकोला शाहपुरा ब्लाॅक के बाडीजोड़ी, बिशनगढ़, खोजावाला, मामटोरी कलां, मामटोरी खुर्द, प्रतापपुरा, कलवानियों का बास, नायन, पीपलो नारन, थोरी विराटनगर ब्लाॅक के आंतेला, बागावास अहिरान, बागावास चैरासी, बनीपर्क, बास उदयसिंह, भाभरू, भामोद, छितोली, ढ़ाणी गैंसकाॅन, जाजेकलां, जवानपुरा, जोधुला, कुकडेला, लीलों का बास, लुहाकना कलां, महासिंह का बास, नीलका, पापड़ी, पूरावाला, सेवरा आमेर ब्लाॅक के अचरोल, आकेड़ा डूंगर, सिसियावास, बगवाड़ा, भीमपुरा, कालीघाटी, चन्दवाजी, चिताणुं कलां, चक मनोहरपुर, दौलतपुरा, कोटरा, कूकस, अणी को पंप वाटर सप्लाई योजना से शीघ्र ही जोड़ा जाएगा.
पढ़ें- जयपुर संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
साथ ही मानपुरा माचेड़ी, किशनपुरा लालवास, नांगल सुसावतान, रूण्डल, चांदावास, श्यामपुरा, सिरोही जालसू ब्लाॅक के भट्टों की गली, बीलपुरा, भूरथल, रिसानी, श्याम नगर, बिचपड़ी, बुगालिया, बास बहोरी, दुर्गा का बास, गोविन्दपुरा, गुढ़ा सुरजन, हरदत्तपुरा, जाहोता, जयसिंहपुरा शेखाव, प्रतापपुरा कलां, टाड़ावास, लालगढ़, मुकंदपुरा, चिरारा,खोराश्यामदास, महेशवास खुर्द, मुण्डोता, नांगल पुरोहित, बैनरवेत दौलतपुरा, बिशनपुरा,पुनाना, राधाकिशनपुरा, रायथल, विजयपुर, डाबड़ी, रामपुरा, लूणियावास, सेवापुरा, उदयपुरिया आंधी ब्लाॅक के आंधी, धूलारावजी, खेमावास, भौंड़ा खेड़ा, ईश्वरसिंहपुरा, फूटोलाव जमवारामगढ़ ब्लाॅक के खराहड़ा, खवारानी जी झोटवाड़ा ब्लाॅक के धानकिया, मानसिंहपुरा, चक बासड़ी, गजधरपुरा, बावड़ी, बासड़ी, चक बावड़ी चक सरना डूंगर, मनसा रामपुरा, सरना डूंगर, बसेड़ी जोबनेर ब्लाॅक के बस्सीनागा, रामसिंहपुरा, रूपसिंह का बास, सोंखला का बास, तिबरिया, भैंसावा, अगरपुरा, डेहरा, माछर खानी, भग्गू का बास, हरीपुरा, कालख, गुढ़ा मानसिंह आदि गांवों को पम्प वाटर सप्लाई योजना से शीघ्र जोड़ा जायेगा.