जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जालौर जिले के रानीवाड़ा में पानी की कमी के कारण प्यास से तड़पकर मासूम की मौत होना दुर्भाग्य पूर्ण और प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है.
उन्होंने कहा जो सरकार प्रदेश की जनता को पानी भी नहीं पिला सकती, उस सरकार से जनता को कोई बड़ी अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए. प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लेकिन सरकार है कि कुंभकरण की नींद सोई हुई है. केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत राजस्थान को दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किए. फिर भी सरकार जनता की प्यास बुझाने में विफल रही है.
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा की गई फ्री वैक्सीन की घोषणा पर हो रही सियासत पर ही राठौड़ ने गहलोत सरकार को घेरा. राठौड ने कहा कि फ्री वैक्सीन की घोषणा करने पर कांग्रेस को प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहिए था. किन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे लेकर अर्नगल बात करके सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस आलाकमान को खुश करने में लगे हुए है.
पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी
अब तक की सबसे संवेदनहीन सरकार- सराफ
भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने इस मामले में पूरी तरह गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा मौजूदा गहलोत सरकार राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे अकर्मण्य और संवेदनहीन सरकार साबित हुई है. कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को कोसते हैं. लेकिन अपने ही राज्य में पानी के लिए बच्ची के दम तोड़ने की दर्दनाक घटना पर खेद तक प्रकट नहीं करते.
कालीचरण सराफ ने कहा कि सोनिया राहुल और प्रियंका गांधी की चुप्पी अब क्यों है. वे इस दर्दनाक घटना पर राजस्थान सरकार के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई नहीं करेंगी.
राठौड ने आमेर विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को आमेर विधानसभा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू का निरीक्षण और चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण भेंट किए.