ETV Bharat / city

राजस्थान से लोकसभा में कांग्रेस से एक भी सांसद नहीं, मेरे अकेले के ऊपर ही सारा दारोमदार: नीरज डांगी

जयपुर में रविवार कांग्रेस के नवनिर्वाचित राज्यसभा सासंद नीरद डांगी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान संबोधन में सांसद डांगी ने मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.

Neeraj Dangi honored in Jaipur, राज्यसभा सासंद नीरद डांगी, जयपुर न्यूज
सासंद नीरद डांगी अभिनंदन
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर क्षेत्र में रविवार को नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का पहला अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से नीरज डांगी का उत्साह पूर्वक फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह शेखावत की ओर से आयोजित हुए अभिनंदन समारोह में कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद रहे.

सांंसद नीरद डांगी का अभिनंदन

इस मौके पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने सभी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा की, पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता बड़े पद तक पहुंच सकता है और उसके लिए पूरी तरह से समर्पित होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको कंधों पर दी है, उसे वो बखूबी निभाएंगे.

ये पढ़ें: Special: राजस्थान यूनिवर्सिटी की 34 साल पुरानी गुलदाउदी प्रदर्शनी पर भी लटकी कोरोना की तलवार

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नीरज डांगी ने कहा कि, वर्तमान में राजस्थान से लोकसभा में कांग्रेस पार्टी से एक भी सांसद नहीं है. राज्यसभा में भी मूल राजस्थान से उनके अकेले के ऊपर ही सारा दारोमदार रहेगा. ऐसे में राज्यसभा के सदन में उनकी प्राथमिकता राजस्थान के विकास की रहेगी. जहां एक ओर केंद्र में भाजपा की सरकार है. वहीं दूसरी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, दोनों सरकारों के बीच तालमेल बिठाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा कि, राजस्थान में गहलोत सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे. क्योंकि राज्य को केंद्र से मदद की उम्मीद बहुत कम होती है. ऐसे में ना सिर्फ महंगाई बल्कि राजस्थान के किसानों और गरीबों की समस्याओं के हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर क्षेत्र में रविवार को नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का पहला अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से नीरज डांगी का उत्साह पूर्वक फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह शेखावत की ओर से आयोजित हुए अभिनंदन समारोह में कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद रहे.

सांंसद नीरद डांगी का अभिनंदन

इस मौके पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने सभी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा की, पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता बड़े पद तक पहुंच सकता है और उसके लिए पूरी तरह से समर्पित होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको कंधों पर दी है, उसे वो बखूबी निभाएंगे.

ये पढ़ें: Special: राजस्थान यूनिवर्सिटी की 34 साल पुरानी गुलदाउदी प्रदर्शनी पर भी लटकी कोरोना की तलवार

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नीरज डांगी ने कहा कि, वर्तमान में राजस्थान से लोकसभा में कांग्रेस पार्टी से एक भी सांसद नहीं है. राज्यसभा में भी मूल राजस्थान से उनके अकेले के ऊपर ही सारा दारोमदार रहेगा. ऐसे में राज्यसभा के सदन में उनकी प्राथमिकता राजस्थान के विकास की रहेगी. जहां एक ओर केंद्र में भाजपा की सरकार है. वहीं दूसरी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, दोनों सरकारों के बीच तालमेल बिठाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा कि, राजस्थान में गहलोत सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे. क्योंकि राज्य को केंद्र से मदद की उम्मीद बहुत कम होती है. ऐसे में ना सिर्फ महंगाई बल्कि राजस्थान के किसानों और गरीबों की समस्याओं के हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.